लॉन्च हुआ Honor Play, स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और नॉच

Honor Play Launched, 6.3-inch display with iphoneX like notch.
लॉन्च हुआ Honor Play, स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और नॉच
लॉन्च हुआ Honor Play, स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और नॉच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हुवावे की हॉनर के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन प्ले ने दस्तक दे दी है। कंपनी ने चीन में अपने नये Honor Play से पर्दा उठाया है। Honor Play के खास फीचर की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो और नॉच दिए गए हैं। फोन में 6 जीबी रैम, जीपीयू टर्बो तकनीक है। साथ ही Honor Play में काम करता है हाईसिलिकन किरीन 970 चिपसेट। स्मार्टफोन 4डी गेमिंग एक्सपीरियंस व रियल टाइम रिकग्निशन के साथ आया है। जीपीयू तकनीक के दम पर कंपनी का कहना है कि Honor Play गेम खेलने के दौरान फोन की परफॉरमेंस बढ़ा देगा। इसके अतिरिक्त Honor Play EMUI 8.2 पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है।

 

Image result for Honor Play

ये भी पढ़ें : Motorola One Power की तस्वीर लीक, iPhone X जैसा नॉच

स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला Honor Play EMUI 8.2 पर चलेगा, जो एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। फोन में काम करता है ऑक्टा-कोर हुवावे हाईसिलिकन किरीन 970 चिपसेट है, जिसका साथ देते हैं माली-G72 GPU। फोन 4 जीबी व 6 जीबी रैम वैरिएंट में उपलब्ध है। Honor Play में 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में है 4G VOLTE, WI-FI, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप-सी सपोर्ट। पर्याप्त सेंसर के साथ इसमें पावर देती है 3750 एमएएच की बैटरी। फोन का कुल वजन 176 ग्राम है। वहीं कैमरे की बात करें तो Honor Play में डुअल कैमरा सेटअप Ai फीचर के साथ दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आया है।

ये भी पढ़ें : 1 जुलाई से यहां WhatsApp, Facebook इस्तेमाल करने पर देना होगा टैक्स

Image result for Honor Play

ये भी पढ़ें : आईफोन X जैसे नॉच के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y83

कीमत

हॉनर प्ले की कीमत 4 जीबी रैम वेरिेएंट के लिए 1,999 चीनी युआन यानी करीब 21,000 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम के लिए चुकाने होंगे 2,399 चीनी युआन यानी करीब 25,100 रुपये है। हैंडसेट अभी चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। ध्यान रहे, Honor Play ब्लैक, ब्लू और वॉयलेट रंग में उपलब्ध होगा।

Created On :   7 Jun 2018 12:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story