'हर 9 सेंकड में बिकता है Honda का एक स्कूटर', एक्टिवा ने तोड़े कामयाबी के सारे रिकॉर्ड

Honda Activa Crosses 20 Lakh Sales Mark In April-October 2017
'हर 9 सेंकड में बिकता है Honda का एक स्कूटर', एक्टिवा ने तोड़े कामयाबी के सारे रिकॉर्ड
'हर 9 सेंकड में बिकता है Honda का एक स्कूटर', एक्टिवा ने तोड़े कामयाबी के सारे रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल जगत के स्कूटर मार्केट पर होंडा ने पहले से ही वर्चस्व कायम किया हुआ है और कंपनी की सबसे पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा ने बिक्री का एक और बंपर आंकड़ा छुआ है। कंपनी ने अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2017 के पीरियड में 20 लाख से भी ज्यादा ऐक्टिवा स्कूटर बेची हैं। गौरतलब है कि ऐक्टिवा कंपनी की सबसे फेमस स्कूटर है और महज़ 7 महीनों में ही ऐक्टिवा ने ये आंकड़ा हासिल कर लिया है। सटीक आंकड़े की बात करें तो कंपनी ने 20,40,134 यूनिट बेची हैं और पिछले समय से तुलना की जाए जो कंपनी को 20 लाख ऐक्टिवा बेचने में 7 साल का समय (2001-2008) लगा था। बता दें कि पिछले 5 सालों में होंडा एक्टिवा की सेल 52% से बढ़कर 180% पर पहुंच गई है।

Related image

होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर प्राइवेट लिमिटेड की सेल्स और मार्केटिंग विंग के सीनियर वाइसस प्रेसिडेंट यदविंदर सिंह गुलेरिया ने बताया कि, “भारत को एक्टिवा से प्यार है और बिक्री का यह एक और मील का पत्थर यह साबित करता है कि होंडा एक्टिवा अब भी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर है। एक्टिवा की इस लीड के साथ भारत वाकई स्कूटरमय होता जा रहा है। इस टू-व्हीलर ब्रांड को ये अभूतपूर्व सफलता सिर्फ इसकी बेहतरीन क्वालिटी, माइलेज और आरामदायक सवारी एवांस फीचर्स जैसी कई और चीज़ों से मिली है।”

Image result for honda dio

होंडा एक्टिवा सर्विस के मामले में भी काफी आगे है और महानगरों, छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में भी इसकी सर्विस उपलब्ध होती है। शायद यह भी एक कारण है इस स्कूटर के भारत में इतना पॉपुलर होने का। बता दें कि अबतक होंडा ने एक्टिवा की 1.5 करोड़ से भी ज्यादा यूनिट बेच ली हैं। होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया की मानें तो भारत में हर 9 सेकंड में एक होंडा ऐक्टिवा बिकती है। होंडा की बाकी स्कूटर्स जैसे डिओ, क्लिक और हालिया लॉन्च ब्राज़िया भी काफी डिमांड में हैं, लेकिन इन सभी में होंडा अब भी बेस्टसेलर बनी हुई है।

Created On :   25 Nov 2017 10:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story