गृह प्रवेश: सद्गुरु से जानें इस पूजा के बारे में, क्या होता है इसका असर?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत विविध परंपराओं वाला देश है और अलग अलग धर्मों में विभिन्न तरह के रीति रिवाज देखने को मिलते हैं। इनमें कई कार्य ऐसे भी होते हैं, जो लगभग हर जगह देखे जा सकते हैं। हालांकि इन्हें करने का तरीका अलग होता है, इन्हीं में से एक है गृह प्रवेश (Graha Pravesh)। यह हर व्यक्ति के जीवन का एक बड़ा हिस्सा है।
देखा जाए तो गृह प्रवेश किसी भी व्यक्ति के जीवन में दो बार होता है, एक जब व्यक्ति शादीशुदा जीवन में प्रवेश करता है और दूसरा जब वह अपना आशियाना बनाता है। लेकिन गृह प्रवेश का वास्तविक मतलब क्या है और इसका क्या असर होता है? इस सब के बारे में ईशा फाउंडेशन मानव सेवी संस्थान के संस्थापक "सद्गुरु" (Sadhguru) ने बहुत ही सरलतम भाषा में विस्तार से बताया है।
वीडियो क्रेडिट- सद्गुरु हिंदी (Sadhguru Hindi)
Created On :   15 July 2021 10:26 AM IST