- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Google Pixel 2, Pixel 2 XL को अपना...
Google Pixel 2, Pixel 2 XL को अपना बनाने का खास मौका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Google Pixel 2, Pixel 2 XL स्मार्टफोन को खरीदने का इससे आसान तरीका दूसरा नहीं मिलेगा। अब Google Pixel 2, Pixel 2 XL को एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। एयरटेल ने दोनों नए स्मार्टफोन अपने ऑनलाइन स्टोर पर डाउन पेमेंट विकल्प के साथ उतारे हैं। इनमें बंडल्ड मासिक प्लान मिलेंगे। Google Pixel 2, Pixel 2 XL को इंडिया में नवंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। तब से लेकर अब तक गूगल के इन फ्लैगशिप फोन में कई बार कटौती होती रही है। अब एयरटेल ने Google Pixel 2,Pixel 2 XL को 10,599 रुपये के डाउन पेमेंट विकल्प के तौर पर उतारा है। डाउन पेमेंट के बाद एयरटेल यूजर को 18 महीने का पोस्टपेड प्लान देगी, जो हैंडसेट में एनेबल होकर आएगा।
ये भी पढ़ें : नए लैपटॉप खरीदने वालों को BSNL दे रही दो महीने तक मुफ्त डेटा
एयरटेल ऑफर के तहत, Google Pixel 2 XL का 64 जीबी वेरिएंट 15,599 रुपये के डाउन पेमेंट पर आएगा। इसकी मासिक किश्त 2,799 रुपये की होगी। Google Pixel 2 XL का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 22,599 रुपये के डाउन पेमेंट में मिलेगा। इसमें यूजर को 2,799 रुपये की किश्त 18 महीने तक चुकानी होगी। ध्यान रहे, Google Pixel 2 XL भी समान पोस्टपेड प्लान के साथ आया है, जैसा हमने पहले बताया।
ये भी पढ़ें : Redmi Y2 के लिए जारी हुआ नया अपडेट, जानें क्या हुआ बदलाव
ये भी पढ़ें : WhatsApp एंड्रॉयड यूजर अब फेसबुक की तरह भेज पाएंगे स्टीकर्स
इसी तरह Google Pixel 2 का 64 जीबी वेरिएंट 10,599 रुपये के डाउन पेमेंट पर उपलब्ध होगा। इसमें यूजर को 2,799 रुपये की किश्त 18 महीने तक अदा करनी होगी। वहीं, Pixel 2 का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,599 रुपये के डाउन पेमेंट में मिलेगा। यहां भी यूजर को 18 महीने तक 2,799 रुपये चुकाने होंगे। इसमें पोस्टपेड प्लान दिया जाएगा, जो 50 जीबी डेटा वाला है। इसे अगले महीने ट्रांसफर किया जाना संभव होगा। साथ में मिलेगा असीमित लोकल और एसटीडी कॉल, मुफ्त नेशनल रोमिंग, 1 साल का अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, एयरटेल सिक्यॉर और एयरटेल टीवी का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें : गायब हो सकेगा Xiaomi Redmi 6 Pro का डिस्प्ले नॉच
Google Pixel 2 व Pixel 2 XL को एयरटेल ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए वेबसाइट पर जाएं। स्मार्टफोन चुनें। इसके पास लोन अप्रूवल के लिए आपको योग्यता जांची जाएगी। फिर डाउन पेमेंट कर दें और एयरटेल आपको हैंडसेट आपकी लोकेशन पर डिलीवर कर देगी। एयरटेल के ऑनलाइन स्टोर पर 20 प्रीमियम स्मार्टफोन हैं, जिनमें Samsung Galaxy S9, S9+, Galaxy S8, S8+, Galaxy Note 8, Apple iPhone X, iPhone 8, 8 Plus जैसे फोन हैं।
एयरटेल साथ में मुफ्त हैंडसेट प्रोटेक्शन प्लान भी लाई है, जो गूगल पिक्सल 2 सीरीज के साथ मान्य होगा। ध्यान रहे, गूगल पिक्सल 2 सीरीज के ये हैंडसेट अन्य ऑनलाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। बता दें कि Google Pixel 2 में पोस्टपेड व प्रीपेड, दोनों ही विकल्प शामिल हैं। हालांकि, मौज़ूदा प्रीपेड ग्राहकों को नया पोस्टपेड कनेक्शन लेना होगा। साथ ही नियम व शर्तों के मुताबिक फोन खरीदना होगा।
Created On :   25 Jun 2018 11:21 AM IST