Golmaal again का ट्रेलर हुआ OUT, हॉरर-कॉमेडी के तड़के साथ लगेंगे ठहाके

Golmaal again trailer is OUT, it is a mixture of horror- comedy
Golmaal again का ट्रेलर हुआ OUT, हॉरर-कॉमेडी के तड़के साथ लगेंगे ठहाके
Golmaal again का ट्रेलर हुआ OUT, हॉरर-कॉमेडी के तड़के साथ लगेंगे ठहाके

डिजिटल डेस्क,मुंबई। रोहित शेट्टी एक ऐसे डायरेक्टर के रूप में पहचान बना चुके हैं जिनकी फिल्म में एक्शन, ड्रामा के साथ कॉमेडी का डबल डोज होता है। अपनी सबसे चर्चित फिल्म सीरीज गोलमाल का चौथा पार्ट गोलमाल अगेन का सबको बेसब्री से इंतेजार हैं। ये फिल्म इस दिवाली पर रीलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर आज (22 सितंबर) रिलीज कर दिया गया है। 

ये भी पढ़े-Oh no! इलियाना ने खुलेआम किया इस गोरे को KISS

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन और श्रेयस तलपड़े की बातचीत से होती है।उनके पहले ही डयलोग्स में ये समझ आ गया है कि फिल्म में इसबार कॉमेडी,एक्शन के साथ-साथ हॉरर का तड़का लगाया गया है। 

इस ट्रेलर में हमेशा की तरह अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री भी नजर आती है जिसमें वो दो कारों के ऊपर चढ़ें हुए हैं और बराबर बैलेंस बनाए हुए हैं। फिल्म में अजय और श्रेयस के अलावा अरशद वारसी, कुणाल खेमू, परिनीती चोपड़ा और तब्बू लीड रोल में हैं। ट्रेलर में तब्बू काफी ग्लैमरस लग रहीं हैं। फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज़ होगी। 

फिल्म का ट्रेलर देख कर लगता है कि फिल्म हर बार की तरह सिर्फ हंसी और ठहाकों से भरी है। 

Created On :   22 Sept 2017 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story