Fuel Price: पेट्रोल तीन दिन में 57 पैसे और डीजल 34 पैसे सस्ता हुआ, जानें आज की कीमत

Fuel Price: Petrol becomes 57 paise and diesel 34 paise cheaper in three days
Fuel Price: पेट्रोल तीन दिन में 57 पैसे और डीजल 34 पैसे सस्ता हुआ, जानें आज की कीमत
Fuel Price: पेट्रोल तीन दिन में 57 पैसे और डीजल 34 पैसे सस्ता हुआ, जानें आज की कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूरे एक माह तक लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद अब इनके रेट में गिरावट का दौर शुरु हो गया है। शनिवार (05 अक्टूबर) सुबह भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने लगातार तीसरे दिन पेट्रोल- डीजल की कीमत में कटौती की है। बता दें कि सऊदी अरामको के दो प्लांट पर हुए ड्रोन हमले के बाद पेट्रोल और डीजल के भाव में तेजी देखने को मिली थी। 

आज पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हो गया है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार (04 अक्टूबर) को 18 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी। जबकि गुरुवार (03 अक्टूबर) सुबह पेट्रोल के दाम में 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी। 

देखा जाए तो पिछले 3 दिन में राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 57 पैसे प्रति लीटर और डीजल 34 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं...

पेट्रोल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.04 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 79.65 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 76.67 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 76.90 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है।

डीजल के दाम
बात करें डीजल की तो यह दिल्ली में डीजल के दाम 67.15 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में 70.39 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में डीजल 69.51 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। जबकि चैन्नई में डीजल की कीमत 70.94 रुपए प्रति लीटर हो गई है।  

कच्चे तेल की कीमतें
शुक्रवार को विदेशी बाजार में कच्चा तेल मजबूती के साथ बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 53 डॉलर प्रति बैरल के करीब और 58 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बंद हुआ है। शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अक्टूबर वायदा 12 रुपए की बढ़त के साथ 3,740 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   5 Oct 2019 9:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story