सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों ने ली शपथ, जजों की कुल संख्या बढ़कर 34 हुई
- सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है
- सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति के साथ ही जजों की कुल संख्या 34 हो गई है। सोमवार को जस्टिस रामसुब्रमण्यन, जस्टिस आर रविन्द्र भट्ट, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हृषिकेश रॉय ने सोमवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली। अब माना जा रहा है कि, अगले महीने से एकल जज पीठ की व्यवस्था भी शुरू हो जाएगी। अगर ऐसा हुआ तो 40 साल बाद फिर से सुप्रीम कोर्ट में एकल जज पीठ अहम मसलों की सुनवाई करेगी।
The four new judges who took oath as Supreme Court judges are Chief Justice Krishna Murari of PunjabHaryana High Court, Chief Justice of Rajasthan High Court S. Ravindra Bhat, Chief Justice V. Ramasubramanian of Himachal Pradesh, Kerala High Court Chief Justice Hrishikesh Roy. https://t.co/UWygV8jdNM
— ANI (@ANI) 23 सितंबर 2019
सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दी थी। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने चारों जजों को शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले सभी चार जजों में हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी रामासुब्रमनियन, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविन्द्र भट्ट, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऋषिकेश रॉय का नाम है।
Created On :   23 Sept 2019 11:09 AM IST