कम हाइट के लड़कों के लिए फैशन टिप्स
डिजिटल डेस्क। फैशन के मामले में जितना लड़कियां क्रेजी होती हैं उतने ही क्रेजी लड़के भी होते हैं, लेकिन वो कई बार ऐसे फैशन ब्लंडर कर जाते हैं, जिनसे उनका मजाक बन जाता है। खासकर कम हाईट वाले लड़के। दरअसल नॉर्मल या ज्यादा हाइट वालों पर हर चीज जंच जाती है, लेकिन प्रॉब्लम कम हाइट वालों के साथ होती है। लड़कियों के पास तो काफी ऑप्शन होते हैं, लेकिन लड़को के पास वैसे ही फैशन के मामले में जरा कम जगह होती है। जैसे लड़को के पास पैंट-शर्ट के अलावा ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं और अगर उस पर लड़के की हाइट कम हो तो फिर तो समझों लड़कों की शामत आ गई। क्या पहनें, कैसे पहनें? कुछ समझ नहीं आता। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फैशन टिप्स जिसे अपनाकर कम हाइट वाले लड़के लगेंगे सबसे कूल।
ये भी पढ़ें- मॉनसून में लड़कों के पास ये फुटवियर जरूर होने चाहिए
ट्राए करें ये टिक्स
अगर पैंट लंबी है तो उसे तुरंत फोल्ड कर ले। फॉर्मल हो तो अंदर की तरफ मोड़ कर सिलवा लें और कैजुअल हो तो बाहर की तरफ टेंपररी फोल्ड करें ये आपको दोनों तरह के कपड़ों में कूल और डैशिंग लुक देगा।
तड़कते-भड़कते रंगों के कपड़े पहनना छोड़ दें। गहरे रंग लंबाई को बेहतर रूप से दर्शाते हैं, खासकर जब आपने शर्ट और पैंट दोनों ही अलग-अलग रंगों की पहनी हुई हो।
शर्ट को पैंट्स के अंदर दबाने से आपकी टांगे लंबी नज़र आती हैं।
ये भी पढ़ें- फैशन की दुनिया में छाई 3 ft 4 इंच की ये खूबसूरत मॉडल
लंबी शर्ट आपके पैरों का काफी हिस्सा ढक सकती हैं, जिससे आप अपनी लंबाई से कम नजर आते हैं। ऐसे में शर्ट की लंबाई को कमर से बस थोड़ा नीचे रखना बेहतर होता है।
ये ध्यान रखें कि आप जिन जूतों को खरीदने जा रहे हैं उसका सोल मोटा हो या हल्की सी हिल हो। इससे आपकी हाइट लंबी लगेगी।
Created On :   14 Aug 2017 3:26 PM IST