triumph ने पेश की Tiger की बिल्कुल नई रेंज, जानें भारत में कब होगी लॉन्च
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रायम्फ ने EICMA 2017 मोटरसाइकल शो में टाइगर 800 रेन्ज के साथ अपनी बिल्कुल नई बाइक रेन्ज टाइगर 1200 भी लॉन्च की है। इस बाइक लाइन-अप में कंपनी ने ट्रायम्फ टाइगर 1200 XC और टाइगर 1200 XR शोकेस की हैं। दोनों ही वेरिएंट के साथ इनके सब वेरिएंट्स भी उपलब्ध होंगे। ट्रायम्फ की मानें तो ये दोनों अबतक कंपनी के लॉन्च की गई टाइगर रेन्ज की सबसे एडवांस बाइक्स हैं। कंपनी ने नई टाइगर 1200 को पुरानी टाइगर 1200 एक्सप्लोरर से लगभग 10 किग्रा हल्का बनाया है, साथ ही इस बाइक को लगभग 100 बदलावों के साथ बाजार में उतारा गया है।
ये भी पढ़ें : YAMAHA की ये बाइक कभी नहीं गिर सकती! देखें VIDEO
बाइक पर किया गया बॉडी वर्क और बिल्कुल नए व्हील्स के साथ नई कलर स्कीम और ग्रफिक्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ट्रायम्फ टाइगर 1200 में कई नए फीचर्स दिए हैं जिनमें - फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रुमेंट स्क्रीन, कीलेस इग्निशन, ऑल-एलईडी लाइटिंग, कॉर्नरिंग लैंप्स, बैकलिट स्विचगियर, शिफ्ट असिस्ट वाला क्लच और अपडेटेड क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं। ट्रायम्फ ने टाइगर 1200 XC मॉडल में नया राइडिंग मोड दिया है जिसे ऑफ-रोड प्रो नाम दिया गया है।
ये भी पढ़ें : "हिमालयन" जैसे लुक में आ रही है HERO की नई XPulse, ऑफ रोडिंग के लिए जबरदस्त
कंपनी ने बाइक में कई और बेहतरीन फीचर्स एड किए हैं जिनमें हिल होल्ड, सिक्स-एक्सिस इनर्शियल मेज़रमेंट यूनिट हीटेड ग्रिप्स और 12 वोल्ट का पावर सॉकेट शामिल हैं। बाइक में लगे इंजन की बात करें तो यह 1215cc का तीन-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 139 bhp पावर जनरेट करने वाला है। कंपनी ने इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। हमें उम्मीद है कि ट्रायम्फ 2018 में टाइगर 1200 को भारत में लॉन्च कर सकती है।
ये भी पढ़ें : BMW ने रिवील की दो नई दमदार बाइक्स, जानें कितनी खास हैं बाइक्स
Created On :   11 Nov 2017 8:04 AM IST