कॉमेडी क्विन भारती सिंह का प्री-वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल

कॉमेडी क्विन भारती सिंह का प्री-वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल
कॉमेडी क्विन भारती सिंह का प्री-वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल
कॉमेडी क्विन भारती सिंह का प्री-वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कॉमेडी की क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। वे अपने बॉयफ्रेंड और मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया के साथ नवंबर या दिसंबर में शादी के सात फेरे लेंगी। इससे पहले इस कपल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया है जो कि इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस फोटोशूट में दोनों ही काफी जच रहे हैं। 

इस फोटोशूट में इस कॉमेडियन स्टार ने अपने प्रोफेशन के हिसाब से भी थोड़ा रंग मिला दिया है। अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट में भारती अपने मंगेतर के साथ फनी मूड में नजर आ रही है। एक तस्वीर में अपने बॉयफ्रेंड को बीयर पिलाते दिख रही है तो दूसरी तस्वीर में अपने हाथों से बच्चों वाली दुध की बोतल से हर्ष लिम्बाचिया को दुध पिलाते भी दिख रही है।

नच बलिए में आ चुके हैं साथ
भारती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ "नच बलिए-8" में हिस्सा भी लिया था। कम मार्क्स की वजह से उन्हें ये इस रियलिटी शो से बाहर जाना पड़ा। बता दें कि ये कपल कॉमेडी क्लासेस और कॉमेडी सर्कस में भी एक साथ काम कर चुका है।

8 सालों से कर रहे हैं डेट 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारती और हर्ष लिम्बाचिया एक-दूसरे को करीब आठ सालों से डेट कर रहे हैं। इतने लंबे समय के बाद जल्द ही ये स्टार कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। अपनी शादी के बारे में भारती कहती हैं कि किसी भी सामान्य लड़की की तरह मेरा भी सपना है कि मेरी शादी सभी रीति-रिवाजों के साथ हो। उन्होंने शादी की डेट के बारे में बताया कि शादी के लिए 30 नंवबर, 3 और 6 दिसंबर तीन डेट फाइनल की हैं। हालांकि, आखिरी डेट पर अभी मुहर नहीं लग पाई है।

 

Created On :   26 Sept 2017 8:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story