BMW 6 Series Gran Turismo का डीजल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BMW ने इंडिया में 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो नए डीजल इंजन के साथ लॉन्च की है। इंडिया में लग्जरी लाइन की एक्सशोरूम कीमत 66.50 लाख रुपये है, वहीं इसके एम-स्पोर्ट की एक्सशोरूम कीमत 73.70 लाख रुपये रखी गई है। BMW जीटी अब पेट्रोल-डीजल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है और भारत की सभी BMW डीलरशिप पर उपलब्ध है। BMW 630डी ग्रैन टूरिस्मो के लग्जरी लाइन को बेहतरीन क्रोम स्टाइल के साथ BMW किडनी ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही फ्रंट बंपर रियर एप्रॉन और टेलपाइप दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 2019 Volvo S60 से हटा पर्दा, इलेक्ट्रिक वर्जन में भी होगी लॉन्च
BMW 630d ग्रैन टूरिस्मो को कई सारे ऐडवांस फीचर्स दिए गए हैं जिनमें रिमोट कंट्रोल पार्किंग फंक्शन दिया है और BMW डिस्प्ले की के इस्तेमाल से ड्राइवर पार्किंग की जगह कम होने पर इसे स्वतः पार्किंग मोड पर लगा सकता है। यह स्मार्ट की सर्विस रिमाइंड, केबिन टेंपरेचर, माइलेज रेन्ज और फ्यूल लेवल भी बताती है। कार के सभी एक्सेलरेशन और ब्रेकिंग एक्शन पार्क डिस्टेंस कंट्रोल द्वारा मॉनिटर और कंट्रोल किया जाता है। इसके लिए सराउंड व्यू कैमरा की मदद ली जाती है और इसे रिमोट कंट्रोल से बंद-चालू किया जा सकता है। सराउंड व्यू कैमरा से आगे के ट्रैफिक की 3D तस्वीरें ड्राइवर तक पहुंचती हैं। जैसे ही कोई अनजान चीज कार के सामने अकस्मात ही आ जाए तो कार तुरंत ड्राइवर तक यह जानकारी पहुंचा देती है।
ये भी पढ़ें: इंडिया में स्पॉट हुई UM की ऐडवेंचर मोटरसाइकल, जानें कब होगी लॉन्च
ये भी पढ़ें: 2018 Ford Figo Facelift से पर्दा हटा, जानें नये बदलाव
इससे अलग BMW इंडिया ने एम स्पोर्ट में M एयरोडायनामिक पैकेज दिया है, जिसमें एयर ब्रेथर के लिए ब्लैक फिन्स, साइड स्कर्ट और रियर एप्रॉन पर बेहतर डिजाइन शामिल है। BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने बताया कि, “BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो लॉन्च के साथ ही हमने भारतीय लग्जरी कार मार्केट में एक नया सैगमेंट शुरू किया है। सबसे पहली BMW 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो ने बेहद कम समय में अपनी जगह बना ली है और अपने बेहतरीन कूप स्टाइल से कार ने अपनी पहचान भी बना ली है। BMW के ट्रेडमार्क के साथ आपको लंबी दूरी के लिए बेहतरीन आराम मिलेगा जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए ही काफी बेहतरीन अनुभव होगा।”
Created On :   25 Jun 2018 3:05 AM GMT