Big Boss 11 में 'भाभी जी' के साथ आ रहीं हैं ढिंचैक पूजा, ये भी लेंगे हिस्सा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप बिग बॉस बड़े ध्यान से देखते हैं तो तैयार हो जाइए क्योंकि इस सीजन में ऐसे-ऐसे किरदार नजर आने वाले हैं जिन्हें देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे। जी हां 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा बिग बॉस सीजन 11वें में काफी धमाल मचने वाला है। इस बार भाभीजी के साथ "सेल्फी मैंने ले ली है" से फेमस हुई ढिंचैक पूजा आने वाली है।
दरअसल "भाभी जी घर पर हैं" धारवाहिक से फेमस हो चुकीं एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और अपने गानों से सनसनी फैला चुकी ढिंचैक पूजा का बिग बॉस सीजन 11 में आना कन्फर्म माना जा रहा है। इन दोनों के आने से ऐसा माना जा रहा है कि शो की टीआरपी इस बार बढ़ जाएगी।
ये भी होंगे शामिल
- इनके अलावा MTv Splitsvilla के विनर रह चुके प्रियांक शर्मा के आने की भी खबर है।
- विकास गुप्ता की भी बिग बॉस 11 में शामिल होने की पूरी संभावना है।
- टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी का नाम भी सामने आ रहा है।
- फिल्म "नीरजा" में आतंकवादी का किरदार कर चुके एक्टर अबरार जहूर का भी नाम बिग बॉस के लिए सामने आया है।
- लंदन की मॉडल नतालिया केवी को बिग बॉस के लिए चुने जाने की भी खबर है।
- अमेरिका में रह रहीं मुस्लिम मॉडल हलीमा मतलूब भी इस शो का हिस्सा होंगी।
सलमान ही करेंगे इस सीजन को होस्ट
शो होस्ट को लेकर खबर आई कि इस बार सलमान खान होस्टिंग नहीं करने वाले। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि हाल ही में आया बिग बॉस के ट्रेलर में सलमान नए अंदाज में दिख रहे हैं। मीडिया खबर के अनुसार सलमान इस सीजन के हर एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये ले रहे हैं। वहीं जब बिग बॉस 11 के लॉन्चिंग पर ये सवाल उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इतने सस्ते में सलमान खान नहीं मिलते हैं।"
Created On :   27 Sept 2017 9:00 PM IST