BIGG -BOSS 11: Bysexual यानी 'गे' है यह कंटेस्टेंट!
डिजिटल डेस्क, मुंबई। Bigg boss 11 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए है और शो में लड़ाई, झगड़ा, मारपीट, सब कुछ देखने को मिल गया है। हाल ही में शो से बाहर हुए जुबेर खान ने एक तरफ शो के मेकर और सलमान के खिलाफ हमला बोल रखा है और शो के बारे में कई राज खोल रखे हैं और FIR भी फ़ाइल कर रखी है। लेकिन शो में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है और यह खुलासा हुआ है विकास के बारे में। शिल्पा शिंदे से झगड़ों के बजह से चर्चा में रहे प्रोडूसर विकास गुप्ता by sexual हैं।
यह भी पढ़े: हिना से लड़ाई के बाद Bigg Boss के घर से भाग गए विकास गुप्ता
जब हिना खान ने पूछा "क्या आप गे हैं"
शो में हिना खान शुरुआत से हि शिल्पा के खिलाफ विकास का साथ देती आई हैं। लेकिन मंगलवार को जब हिना खान विकास से कहती हैं कि उन्हें प्रियंक ने बताया है कि वे By Sexual हैं तो इस बात पर विकास गुप्ता कहते हैं कि वे यह बताना जरुरी नहीं समझते कि उनके सेक्सुअल प्रेफ्रेंस क्या हैं, और न ही किसी को यह जानने का हक हैं। हालांकि वे खुद इस बात पर न तो हां करते हैं और न ही इनकार।
हिना खान और विकास गुप्ता के बीच हो गयी बहस
हिना खान और विकास गुप्ता के बीच इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी विकास ने हिना पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जुबेर यहां था तब आप उसके साथ थी लेकिन जब वह बाहर हुआ तो आप बुराई करने लगी, आप हमेशा अपने मन की करती हैं, हिना खान ने विकास का उत्तर देते हुए कहा कि वे हमेशा उनके लिए शिल्पा के खिलाफ रहीं और अब ये ही उनसे झगड़ा कर रहें हैं। हिना और विकास के इस झगड़े में अर्शी खान, शिल्पा और आकाश मजे लेते नजर आए।
Created On :   11 Oct 2017 12:01 AM IST