SUVs पर 10 बड़े डिस्काउंट: Duster और EcoSport से लेकर Scorpio और XUV तक

big discounts on 10 suvs from duster ecosport to scorpio xuv.
SUVs पर 10 बड़े डिस्काउंट: Duster और EcoSport से लेकर Scorpio और XUV तक
SUVs पर 10 बड़े डिस्काउंट: Duster और EcoSport से लेकर Scorpio और XUV तक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार डील की तलाश में रहने वालों के लिए साल का अंत हमेशा ही काफी रोमांचक होता है। क्योंकि यही वो वक्त है जब आती है कार मार्केट में सुस्ती। अगर आपको तलाश है एक SUV की, तो पेश हैं 10 ऑफर्स जो आपको पता होने ही चाहिए। दिसंबर आते ही हर कंपनी अपना स्टॉक क्लियर करने में जुट जाती है। और यही कारण है कि कंपनियां बड़ा डिस्काउंट देती है।

Renault Duster AM

डिस्काउंट: 1.35 लाख रुपये तक

renault duster amt के लिए इमेज परिणाम
 

इस फ्रेंच ब्रांड के लिए इंडिया में Renault Duster पहली कामयाब गाड़ी थी,लेकिन कॉम्पिटिशन आने के बाद ये कॉम्पैक्ट SUV थोड़ी सुस्त पड़ गयी। Duster AMT वेरिएंट पर Renault फिलहाल 1.35 लाख रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। AMT वर्वजन को पावर करता है 110 पीएस रेटेड 1.5 लीटर डीजल इंजन। ये जेनेरेट करता है 245 एनएम् पीक टार्क और एक 6-स्पीड Easy-R AMT। कंपनी अपने इश मॉडल पर  90,000 रुपये का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है और साथ ही कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए रु. 7,000 की छूट भी। पहले साल का इंश्योरेंस भी साथ में फ्री है।

Fiat Avventura

डिस्काउंट:  1.1 लाख रुपये तक

Fiat Avventura के लिए इमेज परिणाम

 

Avventura है Fiat की कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर। ये गाड़ी बेसिकली Punto का एक लिफ्टेड वर्जन है जिसमें पीछे की तरफ बाहर एक स्पेयर व्हील है। Avventura आती है 2 इंजन ऑप्शंस के साथ, एक 1.3 लीटर डीजल इंजन और एक 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन। पेट्रोल वाला है Abarth वर्जन जो जेनेरेट करता है 138 बीएचपी और 210 एनएम जबकि डीजल वाला इंजन है 1.3 MJD जो जेनेरेट करता है 92 बीएचपी और 209 एनएम्। Avventura का सबसे बड़ा एडवांटेज ये है की इसका ग्राउंड क्लियरेंस है 205 mm, जो इसे बनाता है एक सूटेबल क्रॉसओवर। Avventura पर अब आपको 1.1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

Ford EcoSport Pre-F

डिस्काउंट: 75,000 रुपये तक

Ford EcoSport Price-F के लिए इमेज परिणाम
 
Ford ने हाल में लॉन्च की है फेसलिफ्टेड EcoSport, लॉन्च से पहले EcoSport का करेंट स्टॉक क्लियर करने के लिए Ford काफी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दिल्ली-एनसीआर में Ford वेरिएंट के हिसाब से 75,000 रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है। EcoSport का करेंट वर्जन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। Ford मार्केट में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वर्जन भी ऑफर कर रही है। पुराने मॉडल के साथ एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्शन है जो नए वर्जन से मिसिंग है।
 
Hyundai Tucson
डिस्काउंट: 70,000 रुपये तक
Hyundai Tucson के लिए इमेज परिणाम
Hyundai को इस सेगमेंट में Jeep Compass से मिल रहा है काफी स्ट्रांग कॉम्पिटिशन। Tucson, जो की इस सेगमेंट में सबसे तेज कार है, फिलहाल 70,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर पर उपलब्ध है अगर ग्राहक पुरानी गाड़ी एक्सचेंज करें तो, Tucson को पावर करता है एक 2.0 लीटर डीजल इंजन जो प्रोड्यूस करता है 182 बीएचपी-400 एनएम् और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो प्रोड्यूस करता है 150 बीएचपी-190 एनएम्।
 
Mahindra TUV 300
डिस्काउंट:  45,000 रुपये तक
Image result for Mahindra TUV 300
 
 
महिंद्रा की TUV 300 पर भी है डिस्काउंट अवेलेबल। Mahindra फिलहाल ऑफर कर रही है 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट। कुल मिलाकर 45 हजार रुपये के बेनेफिट्स हैं। TUV सिर्फ डीजल इंजन के साथ अवेलेबल है और ये AMT भी ऑफर करती है।
 
Mahindra NuvoSport
डिस्काउंट: 55,000 रुपये तक
Image result for Mahindra NuvoSport
NuvoSport को लॉन्च किया गया था मार्केट में Quanto को रिप्लेस करने के लिए। ये सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर दिखती है काफी अलग। Mahindra अभी इस गाड़ी पर ऑफर कर रही है 55,000 रुपये तक की छूट। इस पर  28,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और  20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस अवेलेबल है। इससे अतिरिक्त 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है।
 
Mahindra Scorpio Pre-FL
डिस्काउंट: 60,000 रुपये तक

Image result for Mahindra Scorpio Pre-FL

 

Mahindra ने हाल में लॉन्च की है नयी Scorpio एक नए और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ। SUV का पुराना वर्जन फिलहाल 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर अवेलेबल है। 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी अवेलेबल है। Mahindra इससे अतिरिक्त 5,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

Mahindra XUV 500

डिस्काउंट: 60,000 रुपये तक

Image result for Mahindra XUV 500

 

XUV 500 को जल्द मिलने वाला है एक फेसलिफ्ट। Mahindra की फ्लैगशिप सेल्स के मामले में भी D-सेगमेंट पर ये कार राज करती है।  SUV को Scorpio वाले ही डिस्काउंट दिए जायेंगे और विभिन्न डीलर्स एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी ऑफर कर सकते हैं नयी गाड़ी के आने से पहले पुराने स्टॉक्स क्लियर करने के लिए।

 
Honda BR-V
डिस्काउंट:  1 लाख रुपये तक
Image result for Honda BR-V
 
कुछ वक्त से BRV एक सुस्त बिक्री वाला मॉडल रही है। कंपनी VX मॉडल पर 1 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है और दूसरे वेरिएन्ट्स पर थोड़े कम डिस्काउंट अवेलेबल हैं। गाड़ी को पावर करता है या तो एक 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो जेनेरेट करता है 118 बीएचपी और 145 एनएम् या एक 1.5 लीटर डीजल इंजन जो जेनेरेट करता है 99 बीएचपी और 200 एनएम्। पेट्रोल इंजन अवेलेबल है एक मैनुअल और एक CVT गियरबॉक्स के साथ, लेकिन, मैक्सिमम डिस्काउंट उपलब्ध है मैनुअल वेरिएंट पर। कंपनी का Honda फेस्टिवल भी चल रहा है जहां आपको गाड़ी पर और भी ऑफर्स मिल सकते हैं।
 
Mahindra Bolero Power Plus
डिस्काउंट: 30,000 रुपये
Image result for Mahindra Bolero Power Plus
 

लम्बे वक्त से Bolero इंडिया में बेस्ट सेलिंग SUVs में से एक रही है। इयर-एन्ड सेल्स को हाई रखने के लिए Mahindra फिलहाल Power Plus मॉडल पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये वो नया मॉडल है जिसे सब-4 मीटर बनाने के लिए स्कूप्ड बम्पर के साथ लॉन्च किया गया था।

 

Created On :   10 Dec 2017 9:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story