बेंगलुरू: PM मोदी की बात मान डिग्री वाली ड्रेस में छात्रों ने बेचे पकौड़े
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। रोजगार सृजन को लेकर पीएम मोदी के पकौड़ा संबंधी बयान के विरोध में छात्रों ने उनकी रैली स्थल के पास ही पकौड़ा बेचा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरू में रैली स्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर कॉलेज के कुछ छात्रों के एक समूह ने पकौड़ा बेचकर अपना विरोध जताया। रैली से कुछ घंटे पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेड़ दिया। बता दें कि पीएम मोदी को पैलेस ग्राउंड में एक रैली को संबोधित करना था। इस ग्राउंड के पास स्थित महकरी सर्किल के पास छात्र आए और पकौड़ा बेचने लगे। सभी छात्र कन्वोकेशन गाउन पहनकर पकौड़े बेच रहे थे।
कर्नाटक से कांग्रेस सरकार जाने वाली है: पीएम मोदी
पीएम मोदी के बयान का विरोध
एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि चैनल के स्टtडियो के बाहर अगर कोई पकौड़ा बेचकर प्रतिदिन 200 रुपया कमाता है, तो उसे भी नौकरी के तौर पर माना जाना चाहिए। यह बात उन्होंने जब कही जब उनसे देश में अपर्याप्त नौकरी सृजन के बारे में पूछा गया था। उनके इसी बयान का छात्रों ने विरोध किया है। जानकारी के अनुसार, छात्रों ने पकौड़ों को अलग-अलग नाम भी दिया था। जिसमें मोदी पकौड़ा, अमित शाह पकौड़ा, डॉ येद्दि (कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ) पकौड़ा शामिल था।
पुलिस ने छात्रों को हिरासत में लिया
विरोध कर रहे इन छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पीएम के इस बयान की विपक्ष ने भी कड़ी आलोचना की थी। वहीं, अब बेरोजगार छात्र भी पीएम मोदी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी पीएम मोदी के इस बयान की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि "यदि पकौड़ा बेचना रोजगार है तो भीख मांगने को भी रोजगार में गिना जाना चाहिए। बता दें कि बेंगलुरू में रैली में पीएम मोदी सूबे में कांग्रेस वाली सिद्धारमैया सरकार पर जमकर बरसे।
पीएम मोदी ने रैली में की किसानों पर बात
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि किसान उनकी प्राथमिकता में हैं, इसलिए राज्य की जनता एक किसान के बेटे बीएस येदियुरप्पा को सीएम बनाए, वह किसान होने के नाते जनता का मर्म भलीभांति समझते हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव को पास देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस में जंग तेज हो चली है, दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर पलटवार करने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं।
Created On :   5 Feb 2018 9:42 AM IST