इस कैमरामैन ने पकड़ी थी बॉल टैंपरिंग, सहवाग बोले- इनसे बचना नामुमकिन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में हुई बॉल टैंपरिंग की घटना क्रिकेट इतिहास के लिए काफी शर्मनाक थी। इस घटना को अपने कैमरे में कैद करने वाले शख्स का चेहरा भी अब सबके सामने आ गया है। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस शख्स के कैमरे से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
बॉल टैंपरिंग के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सख्त कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के तहत स्टीव स्मिथ ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। क्रिकेट के इस बड़े मामले को भी साउथ अफ्रीका के ही एक कैमरामैन ने उजाकर किया था। इस कैमरामैन का नाम ऑस्कर है। जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा काफी हो रही है। विरेंद्र सहवाग ने तो अपने अलग ही तरह के अंदाज में कैमरामैन की तारीफ की है। उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कैमरामैन ऑस्कर मैच के दौरान कैमरे के पीछे शॉट्स लेते हैं। जो लाइव टीवी पर दिखाया जाता है। उन्होंने केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट की यह शर्मनाक घटना रिकॉर्ड की थी। इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है।
Gaur se Dekhiye is shaks ko. Oscar - the cameraman. Inke camera se bachna mushkil hi nahi namumkin hai #SandpaperGate pic.twitter.com/NH5EGSdbuJ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 24, 2018
बता दें कि केपटाउन टेस्ट में हुए बॉल टैंपरिंग मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर कैमरन बैनक्राफ्ट को दोषी पाया है। आईसीसी ने ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75% का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही बैनक्रॉफ्ट को 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए। उन पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल दो के उल्लंघन का आरोप था। वहीं कप्तान स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का बैन और 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया है।
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी हटे स्मिथ
बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद अब स्टीव स्मिथ ने IPL 2018 की टीम राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से भी हटने का फैसला किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2018) की टीम राजस्थान रॉयल्स की कमान अब भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है।
Created On :   26 March 2018 7:32 PM IST