Auto Expo 2018: इंडिया में लॉन्च हुई BMW M5, जानें कीमत और खासियत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Auto Expo 2018 में शानदार कारों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है। BMW ने भी इंडिया में अपनी 6वीं जनरेशन की लग्जरी कार M5 लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.43 करोड़ रुपये रखी गई है। BMW की यह कार देश में पूरी तरह आयात की जाएगी कंपनी की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। BMW M5 कंपनी की अबतक की सबसे तेज रफ्तार और तकनीकी रूप से सबसे उन्नत कार है। बता दें कि 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को सिर्फ 3.4 सेकंड का समय लगता है। इस कार के साथ ही कंपनी ने पहली बार अपनी कार के साथ BMW एम एक्सड्राइव सिस्टम के साथ 2-व्हील ड्राइव क्षमता दी है। इस 2-व्हील ड्राइव को जरूरत पड़ने पर आसानी से 4-व्हील ड्राइव में बदला जा सकता है।
BMW ने इस कार में सबसे आधुनिक वर्जन का 4.4-लीटर V8 इंजन लगाया है जो एम ट्विन पावर टर्बो तकनीक से लैस है। कार में लगा इंजन 591 bhp पावर और 750 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। BMW ने शानदार लुक वाली लग्जरी BMW M5 के इंजन को 8-स्पीड एम स्टैपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। कार के साथ 5 ड्राइविंग मोड्स दिए हैं जिससे सड़कों और चालकों के हिसाब से इस कार को कन्फिगर किया जा सकता है। लग्जरी के मामले में BMW पूरी दुनिया में फेमस है ऐसे में बेहद तेज रफ्तार इस कार को बेहतर की जगह बेहतरीन बनाती है।
BMW ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह ने कहा कि, “पूरी दुनिया में पिछले तीन दशक से भी ज्यादा समय से BMW M5 को सबसे डायनामिक और स्पोर्टिंग सिडान माना जाता है। इस कार को इसीलिए भी जाना जाता है कि इसकी रॉ परफॉर्मेंस को कभी छिपाया नहीं जाता, इसके साथ ही कंपनी की इस कार में तेज रफ्तार और कंपनी की विरासत को संजोया गया है जिससे कार को स्पोर्टी लुक मिलता है। BMW M5 हमेशा से ही एक बेहतरीन हाई क्लास कार रही है जिसे बिजनेस सिडान के साथ सुपर स्पोर्ट कार के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।”
Created On :   11 Feb 2018 10:01 AM IST