Asus ZenFone 5Z की कीमत और खूबियों का खुलासा

ASUS Zenfone 5Z Is The Cheapest Snapdragon 845 Phone in Europe
Asus ZenFone 5Z की कीमत और खूबियों का खुलासा
Asus ZenFone 5Z की कीमत और खूबियों का खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Asus ने कुछ महीने पहले MWC में जेनफोन 5 सीरीज के 5जेड, जेनफोन 5 और जेनफोन 5 लाइट लॉन्च किए थे। तीनों स्मार्टफोन 18:9 डिस्प्ले, डुअल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। साथ ही इनमें नए जेनीमोजी हैं, जिन्हें कंपनी ने ऐप्पल के एनीमोजी के तर्ज पर उतारा है। ZenFone 5 Lite ने बाजार में मार्च महीने में दस्तक दी। ZenFone 5 नेक्स्ट अप्रैल में और ZenFone 5Z को 15 जून में जापान में उतारा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Vivo Nex S, Nex A स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फोन के शानदार स्मार्टफोन

स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात कैमरा की। Asus ZenFone 5Z में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर एफ/2.2 अपर्चर और 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल वाला है। यह एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। फ्रंट और रियर कैमरे ईआईएस के साथ आते हैं। ग्राहकों को फेस अनलॉक फीचर और रियल टायम ब्यूटिफिकेशन भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें : डुअल रियर कैमरा के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry KEY2, जानें कीमत

डुअल सिम असूस जेनफोन 5जेड स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित नए जेनयूआई 5.0 पर चलेगा। इमोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में असूस ने मंगलवार को अपनी जेनफोन 5 सीरीज से स्मार्टफोन लॉन्च किए। स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने असूस जेनफोन 5, जेनफोन 5जेड और जेनफोन 5 लाइट से पर्दा उठा लिया। इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इस तरह से यह फोन गैलेक्सी एस सीरीज के 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले फोन से लंबा है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजन) और एड्रेनो 630 जीपीयू दिया गया है। शुरुआती मॉडल में 4 जीबी रैम है और टॉप मॉडल 8 जीबी रैम के साथ आएगा।

असूस जेनफोन 5जेड की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और जरूरत पड़ने पर आप 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर है। यह गीली ऊंगलियों की पहचान कर सकता है और मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा। बैटरी 3300 एमएएच की है जो एआई चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। जेनफोन 5जेड का वजन 155 ग्राम है।

ये भी पढ़ें :  Samsung Galaxy S7, Galaxy S7 Edge के लिए जारी ओरियो अपडेट

कीमत

 कंपनी की तरफ से पुष्टि की गई है कि Asus ZenFone 5Z जापानी बाजार में 15 जून को दस्तक देने जा रहा है। स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। यह दो रंग विकल्प - सिल्वर और ब्लैक में आया है। असूस जेनफोन 5जेड की जापान में कीमत 75,384 जापानी येन (46,100 रुपये) है। अभी सिर्फ 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज ही लिस्ट देखा गया है।

Created On :   14 Jun 2018 11:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story