iPhone X के बदले ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी हो सकते हैं बेस्ट चॉइस

apple iphone x alternatives 6 best android phone on lowest price
iPhone X के बदले ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी हो सकते हैं बेस्ट चॉइस
iPhone X के बदले ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी हो सकते हैं बेस्ट चॉइस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी कम बजट में iPhone X  जैसा फीचर वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो iPhone X  के बजाय ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। इन फोन में भी आईफोन के वायरलेस चार्जिंग और फेस आईडी जैसे कई फीचर्स मिल जाएंगे।

 

Image result for Samsung Galaxy Note 8

Samsung Galaxy Note 8 
इस फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट, 6.3 इंच की क्वॉडएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, सैमसंग का एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 3300mAh की बैटरी, 4जी VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, NFC जैसे फीचर्स हैं। फोन की कीमत 67,900 रुपये है।

 

Image result for Samsung Galaxy S8, S8+

Samsung Galaxy S8, S8+
एस8 में 5.8 इंच की क्वॉडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का "डुअल पिक्सल" रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर क्वॉलकॉम का लेटेस्ट वर्जन स्नैपड्रैगन 835, रैम 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 53,900 रुपये है। यह फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जबकि आईफोन X की कीमत 89,000 रुपये है। वहीं S8+ में 6.3 इंच की डिस्प्ले है। बाकी फीचर्स सामान हैं।

 

Image result for Sony Xperia XZ1 

Sony Xperia XZ1 
इसमें मेटल यूनीबॉडी, 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 19 मेगापिक्सल का मोशन आई सेंसर कैमरा है जो 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। कैमरे में 3डी इमेज स्कैनर फीचर है। इसके अलावा फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग 3.0 को सपोर्ट करती है। फोन की कीमत 44,990 रुपये है।

 

Image result for Google Pixel 2

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL
Google Pixel 2 में 5 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 और 128 जीबी स्टोरेज, 2700 एमएएच की बैटरी, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइजेशन से लैस है। वहीं फ्रंट कैमरा एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का है। फोन की शुरुआती कीमत 61,000 रुपये है। Pixel 2 XL 6 इंच का कर्व्ड क्वॉडएचडी डिस्प्ले और 3520mAh की बैटरी है। बाकी फीचर्स पिक्सल 2 जैसे ही हैं। फोन की शुरुआती कीमत 73,000 रुपये है।

 

Image result for LG G6

LG G6
इसमें में 5.7 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सल के डुअल लेंस वाले 2 रियर कैमरे, फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का, 3300mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी, 4 जीबी रैम, 32जीबी/64जीबी के वेरियंट, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 एसओसी प्रोसेसर है। फोन पूरी तरह से वाटरप्रुफ है, जो 5 फीट गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। यह फोन 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो सकता है। फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 2.0 दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसकी कीमत 33,990 रुपये है

Created On :   2 Nov 2017 9:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story