इन फैशन टिप्स को अपना कर सेट करें अपना स्टाइल स्टेटमेंट

adopting these fashion tips and Set your style statement
इन फैशन टिप्स को अपना कर सेट करें अपना स्टाइल स्टेटमेंट
इन फैशन टिप्स को अपना कर सेट करें अपना स्टाइल स्टेटमेंट


डिजिटल डेस्क । फैशन मौसम की तरह बदलता है। हर मौसम के मिजाज की तरह फैशन का भी अलग अंदाज होता है, लेकिन कुछ चीजें होती है जो हमेशा एक जैसी होती हैं और वो ही आपका स्टाइल स्टेटमेंट बनती है। जैसे पहले के जमाने में कुछ हीरोइन्स की पहचान उनके स्टाइल से की जाती थी। ऑरेंज साड़ी मतलब मुमताज, फोर हैड पर छोटे बाल मतलब साधना और रेड लिपस्टिक मतलब रेखा। अभिनेत्री रेखा का आज भी स्टाइल पेटेंट है रेड लिपस्टिक,लेकिन उसे वक्त के साथ थोड़ी तब्दीली आ गई है, मांग में सिदूर, कांजीवरम साड़ी, गजरा और हैवी ज्वलरी। रेखा लगभग हर वक्त इसी तरह से सजती हैं। वहीं आज की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस का ऐसे तो कोई खास स्टाइल नहीं है, लेकिन दीपिका पादुकोण को फॉलो करने जानते है कि वो "ब्रेसलेट्स" जरूर पहनती हैं। वे लगभग हर इवेंट में अपना ब्रेसलेट बदलती हैं और हर बार उनका ब्रेसलेट पावर-पैक्ड होता है। आज हम आपको कुछ इसी तरह के फैशन टिप्स देने वाले हैं जो इस साल आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सकती हैं और उन्हें आप जब भी कैरी करेंगे, स्टाइलिश ही लगेंगे। 

 

Created On :   16 Jan 2018 8:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story