सुंजवां आतंकी हमला: घायल महिला ने दिया बच्ची को जन्म

A Woman who was injured in terrorists attack in sunjawan gave birth to baby
सुंजवां आतंकी हमला: घायल महिला ने दिया बच्ची को जन्म
सुंजवां आतंकी हमला: घायल महिला ने दिया बच्ची को जन्म

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में शनिवार तड़के हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। वहीं कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। इन्हीं घायलों में से एक परमजीत कौर ने एक बच्ची को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि हमले में जारी गोलीबारी में महिला को कमर के नीचे गोली लग गई थी। 

दरअसल परमजीत कौर हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट मदन लाल चौधरी की रिश्तेदार हैं। जिस वक्त आतंकी हमला हुआ, ज्यादातर लोग कैंप में सो रहे थे। आतंकियों की ओर से की जा रही गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए। इन्हीं में 35 हफ्ते की प्रेंगनेंट परमजीत कौर भी थी, जिन्हें कमर के नीचे गोली लगी थी। जिसके बाद गंभीर हालत में आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। इस बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर एक ट्विटर यूजर ने शेयर की जिसके बाद यह फोटो वायरल हो गई
 


गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप पर हमला हुए 32 घंटों से ज्यादा का वक्त बीत गया है। अभी भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। आर्मी कैंप में छिपे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को सेना ने घेर कर रखा है। इस ऑपरेशन में 5 जवान शहीद हो गए हैं, जिनमें 2 जेसीओ शामिल हैं। सेना ने कुल 4 आतंकियों को मार गिराया है वहीं कुछ के छिपे होने की आशंका है। आतंकियों के पास से AK-56 राइफलें, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद का झंडा भी मिला है। 

Created On :   11 Feb 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story