60 सेकंड में खाईं इतनी सारी मिर्च, जीत लिया काॅन्टेस्ट 

A Chilli Eating Contest in the Xinjiang Hunan province of China
60 सेकंड में खाईं इतनी सारी मिर्च, जीत लिया काॅन्टेस्ट 
60 सेकंड में खाईं इतनी सारी मिर्च, जीत लिया काॅन्टेस्ट 

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चिली इटिंग कॉन्टेस्ट, चीन के हुनान प्रांत के जिंगजियांग में इसका आयोजन किया गया था। एक मिर्ची भी लोगों को रुलाने के लिए काफी है, लेकिन इस काॅन्टेस्ट में ऐसे-ऐसे नजारे देखने मिले जिन्होंने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए। इनके एक ऐसा भी शख्स रहा जिसने 60 सेकंड में करीब 15 बड़ी व लाल मिर्ची खाकर रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। 

एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा

जी हां, इस कॉन्टेस्ट को पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से आयोजित किया गया था। इसकी शर्त के अनुसार विजेता वही घोषित किया जाएगा, जो एक मिनट में ज्यादा से ज्यादा मिर्च खाने का रिकाॅर्ड बनाएगा।

15 मिर्च 

मिर्ची से भरी इस इस प्रतियोगिता को सु नाम के शख्स ने जीता। बताया जाता है कि सु ने 60 सेकंड में 15 मिर्च खाकर यह उपलब्धि हासिल की। प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों को पानी के बड़े टब में बैठकर लाल मिर्च खाना था। सु भी पहले पानी बैठा और उसी से मिर्च निकालकर खाता रहा। 

इस दौरान उसके काफी फोटो खींचे गए एवं वीडियो भी बनाए गए। हालांकि प्रतियोगिता जीतने के बाद उसके भी पसीने छूट गए। 
 

Created On :   22 Sept 2017 11:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story