आज हो रही दाऊद की संपत्ति नीलाम, मिलेगा कोई खरीददार ?

6 properties of don Dawood Ibrahim to be sold today
आज हो रही दाऊद की संपत्ति नीलाम, मिलेगा कोई खरीददार ?
आज हो रही दाऊद की संपत्ति नीलाम, मिलेगा कोई खरीददार ?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की संपत्तियों की आज नीलामी हो रही है। इसके लिए राजस्व मंत्रालय ने ईटेंडर मंगाए थे। जिसके खुलने के बाद साफ होगा कि आज भी दाऊद की संपत्ति बिकेगी या इस बार भी कोई खरीदार नहीं मिलेगा। जिन संपत्तियों की नीलामी हो रही है, उनमें भिंडी बाजार में स्थित रौनक अफरोज होटल प्रमुख है। पिछली बार पत्रकार एस बालाकृष्णन ने इसके लिए चार करोड़ 28 लाख रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन वे रकम चुका नहीं सके। संपत्तियां बेचने के लिए तीन तरीके से नीलामी की जाएगी जिसमें सीलबंद टेंडर, सार्वजनिक नीलामी और ई नीलामी शामिल है। 


सुबह 10 बजे से 12 के बीच होगी नीलामी

नीलामी चर्चगेट के आईएमसी बिल्डिंग स्थित किलाचंद कॉफ्रेंस रूम में सुबह 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। जिन छह संपत्तियों की नीलामी की जाएगी उनमें से तीन दाऊद इब्राहिम की बताई जा रहीं हैं। ये संपत्तियां हैं भिंडी बाजार के याकूब स्ट्रीट में स्थित शबनम गेस्ट हाउस, पाकमोडिया स्ट्रीट की डांबरवाला बिल्डिंग में स्थित रुम नंबर 18, 19 20, 25, 26 और 28। होटल रौनक अफरोज भी पाकमोडिया स्ट्रीट पर ही स्थित है। इसके अलावा तीन और संपत्तियों की भी नीलामी है। जिनमें से दो मुंबई में और एक औरंगाबाद में है। नीलामी में शामिल होने वाले आल इंडिया हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि उन्होंने दाऊद का होटल खरीदकर वहां शौचालय बनाने की बात कही है। पिछली बार नीलामी में दाऊद की कार खरीदकर वे सार्वजनिक रूप से जला चुके हैं। 


ये संपत्तियां नीलामी में शामिल

भिंडी बाजार में स्थित दुमंजिला इमारत –कीमत एक करोड़ 21 लाख रुपए
याकूब स्ट्रीट में स्थित संपत्ति-कीमत एक करोड़ 55 लाख
भिंडी बाजार में स्थित होटल रौनक अफरोज-कीमत एक करोड़ 18 लाख
पर्ल हर्बर में फ्लैट-कीमत 92 लाख 69 हजार
दादरीवाला चाल में स्थित संपत्ति-65 लाख 90 हजार

औरंगाबाद-फैक्ट्री प्लॉट-कीमत एक लाख दो हजार

Created On :   14 Nov 2017 11:19 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story