मुंबई की 24 वर्षीय पहली महिला बेस्ट बस ड्राइवर प्रतीक्षा दास
डिजिटल डेस्क। देखा जाए तो आमतौर पर लड़कियों को शॉपिंग करना, घूमना इस तरह के शौक पसंद होते हैं, लेकिन बात करें मुंबई की रहने वाली 24 वर्षीय प्रतीक्षा दास की, जो देखने में बिल्कुल एक मॉडल की तरह लगती हैं लेकिन शौक रखती हैं बस चलाने का। जी हां मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ले चुकी प्रतीक्षा दास मुंबई की सड़कों पर बस चलाती हैं, जिसके लिए उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी मिल चुका है। प्रतीक्षा दास को यूं बस चलाते देख सभी हैरान रह जाते हैं।
प्रतीक्षा कहती है, कौन कहता है कि ड्राइविंग सीट पर महिलाएं नहीं बैठ सकती, अगर सपने को हकीकत में बदलना है तो लगन होनी चाहिए। मैंने इसका सपना देखा और आज मैं यहां हूं। आगे चलकर प्रतीक्षा दास हवाई जहाज चलाना चाहती हैं।
बस चलाने के लिए प्रतीक्षा दास ने ट्रेनिंग भी ली है, प्रतीक्षा बताती हैं कि ट्रेनिंग के समय मेरे ट्रेनर्स काफी टेंशन में रहते थे। उनको लगता था कि ये एक लड़की होकर बस कैसे चला सकती है, क्योंकि कार की स्टेयरिंग के मुकाबले बस की स्टेयरिंग बहुत मुश्किल होती है। प्रतीक्षा कहती हैं कि मेरे ट्रेनर्स मुझसे बार-बार पूछा करते थे कि तुम बस चला पाओगी या नहीं।
प्रतीक्षा दास एक आरटीओ अधिकारी बनना चाहती थी और इसके लिए उन्हें भारी गाड़ियों के ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता थी, प्रतीक्षा के मुताबिक उन्हें हमेशा से भारी भरकम गाड़ी चलाने का शौक रहा है। जिसके लिए उन्होंने सबसे पहले बाइक चलाना सिखा, उसके बाद बड़ी-बड़ी कारें और अब वह बस और ट्रक चलाती हैं प्रतीक्षा का कहना कि इस प्रकार उनका शौक उनके सपने को सकार करने के काम आया है।
Created On :   12 July 2019 2:07 PM IST