बुराड़ी कांड : बाबा और रजिस्टर से खुलेगा 11 मौतों का राज...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में फंदे से लटकी मिली 11 लोगों की लाश का राज जानने के लिए पुलिस जानेदारी बाबा की तलाश कर रही है। दरअसल, पुलिस को घर से मिले रजिस्टर में धार्मिक बातें लिखी मिली हैं। इससे पुलिस अंदेशा लगा रही है कि इस घटना के पीछे तंत्र साधना भी एक मुख्य वजह हो सकती है। घर में मिले रजिस्टर में लिखा है कि स्टूल का इस्तेमाल करने, आंख बंद कर लेने और हाथ बांध लेने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
पुलिस को तंत्र साधना वजह होने का शक इसलिए भी है, क्योंकि कमरे में दाखिल होते ही पुलिस को शवों की आंखों पर पट्टी और हाथ पैर भी बंधे मिले थे। जिस रजिस्टर के आधार पर पुलिस घटना में ये एंगल जोड़ रही है, वह घर में बने एक छोटे से मंदिर के बगल में रखा मिला।
इस रजिस्टर में 2017 से एंट्री शुरू हुई है। रजिस्टर में मोबाइल अलग रखने और कान में रूई डालने के बारे में भी लिखा है। घटनास्थल में भी पुलिस को मोबाइल अलग-अलग जगह रखे मिले हैं और कान से रूई भी मिली है। पुलिस ने 11 में से 6 शव का पोस्टमार्टम भी करवाया है। पीएम रिपोर्ट में सभी की मौत लटकने से सामने आई है।
मामले में बात करते हुए मृतक भाइयों ललित और भूपी भाटिया बहन ने आत्महत्या की बात को साफ नकार दिया है। सुजाता ने कहा, "लोग अंधविश्वास की बात कह रहे हैं... मैं बता दूं कि ऐसा कुछ नहीं था। परिवार के तंत्र-मंत्र की बात झूठी थी। मेरे परिवार के लोग धार्मिक थे, लेकिन किसी बाबा, तंत्र-मंत्र के चक्कर में शामिल नहीं थे। परिवार में सब लोग खुश थे और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं था। घर में शादी का माहौल था, तब लोग क्यों सुसाइड करेंगे।"
सुजाता ने कहा कि उनके परिवार में कोई परेशानी भी नहीं थी और यह सरासर हत्या का मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामला बंद करने के लिए इस तरह की बात कर रही है। सुजाता ने बताया कि कुछ ही दिन में उनकी भतीजी की शादी होने वाली थी और पूरा परिवार उसे लेकर उत्साहित था।
Someone killed them and all the reports on spiritual angle are bogus. This family was a happy and peace loving one who never believed in "babas": Sujata, relative of the family who allegedly committed suicide in Delhi"s Burari yesterday. pic.twitter.com/sgQrZJgWSP
— ANI (@ANI) July 2, 2018
सुजाता के अनुसार घर का दरवाजा खुला है और पुलिस कह रही है कि आत्महत्या हुई है। ऐसा नहीं है... पुलिस को ठीक से जांच करनी चाहिए यह हत्या का ही मामला है।
गौरतलब है कि एक महिला को छोड़कर सभी की लाश फंदे से लटकी मिली थी। इसके अलावा पुलिस धार्मिक एंगल इसलिए भी तलाश रही है, क्योंकि लाश मिलने वाले घर में 11 पाइप भी लगे मिले हैं। इन पर भी सवाल उठाया जा रहा है। ये पाइप घर की बाहरी दीवार पर दूसरे घर की तरफ लगे हैं। इनमें से सात पाइप झुके हुए हैं, जबकि चार सीधे हैं। इन पाइप से न तो पानी निकलता है और न ही पानी के कोई निशान इन पाइप के आसपास मिले हैं।
डायरी में ये 10 बातें भी लिखी हैं...
1. घर में शांति बनाकर और मौन व्रत धारण करके भगवान के दर्शन किए जा सकते हैं।
2. प्रभु के पास जाते समय किसी तरह के शोर-शराबे से बचने के लिए मोबाइल बंद कर लेना चाहिए।
3. मंगलवार, शनिवार या रविवार को ही हरिदर्शन के उपाय करने चाहिए।
4. भगवान के दर्शन करने के लिए बिना बताए नियमों का पालन करना जरूरी है।
5. कान में रूई डाल लेनी चाहिए, ताकि पारिवार के सदस्यों को भी एक दूसरे की आवाज सुनाई न दे।
6. प्रभु दर्शन करने अपनी आंखों पर पट्टी बांधना है, जिससे एक दूसरे को देखा भी न जा सके।
7. भगवान के दर्शन करने के लिए पहले हवन-पूजन करना है। (पुलिस को हवनकुंड और अनुष्ठान के सबूत मिले हैं)
8. जब हाथ पैर बांधकर रस्सी से लटक रहे हों तो छटपटाहट होने पर घबराना नहीं है, भगवान दर्शन देंगे।
9. हवन के बाद जब भगवान के दर्शन की क्रिया करनी हो तो घर की विधवा महिलाओं को परिवार से कुछ दूरी पर यह करना है।
10. भगवान के दर्शन करते ही सांसारिक दुखों से मुक्ति मिल जाएगी।
दो-दो घंटे पूजा करता था परिवार
बुराड़ी में जिस भाटिया परिवार के 11 लोगों की लाश मिली है, उन सभी को पड़ोसी व्यवहार कुशल और धार्मिक प्रवृत्ती का बताते हैं। अपने घर में होने वाले हवन-पूजन और धार्मिक अनुष्ठान में भी भाटिया परिवार पड़ोसियों को बुलाया करता था। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि भाटिया परिवार का हर शख्स सभी से प्रेम से मिलता था।
इन 11 लोगों के पुलिस को मिले हैं शव
77 साल की नारायण देवी, उनके बेटे 50 वर्षीय भुवनेश उर्फ भप्पी और दूसरे बेटे 45 वर्षीय ललित, भुवनेश की पत्नी 48 वर्षीय सविता और बच्चे नीतू 25, मोनू 23, ध्रुव 15 आौर ललित की 42 वर्षीय पत्नी टीना के साथ ही उनके इकलौते बेटे शिवम उर्फ शिबू 15 की लाश भी मिली है। इस घर में ही रहने वाली नारायण की 57 वर्षीय विधवा बेटी प्रतिभा और 33 साल की दोहती प्रियंका भी मृत मिली है।
छोटे बेटे का पांच साल से मौनव्रत
नारायण देवी के छोटे बेटे ललित ने पांच साल से मौनव्रत धारण किया हुआ था। उनके घर के बेसमेंट में लकड़ी और प्लाईवुड की दुकान थी। दोनों दुकानों के बीच प्लाई का एक बोर्ड लगा था, जिस पर प्रियंका या फिर परिवार का कोई सदस्य रोजाना अध्यात्मिक विचार लिखता था।
Created On :   2 July 2018 6:39 PM IST