विंटर वैकेशन: देश में कड़ाके की ठंड पड़ने से बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल, यूपी से लेकर दिल्ली के स्कूल हुए बंद, जानें कहां कब से रहेंगे स्कूल बंद
- देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड
- यूपी से लेकर दिल्ली तक स्कूल बंद
- इतने दिन रहेंगी छुट्टियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में बच्चों को भी स्कूल जाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए ज्यादा ठंड के समय जिला प्रशासन की तरफ से स्कूल बंद होने के निर्देश जारी कर दिए जाते हैं। इस साल भी कई सारे राज्यों के स्कूलों की छुट्टियां हो गई हैं। जिससे बच्चे भी काफी ज्यादा खुश हो गए हैं। चलिए जानते हैं किस राज्य में कब तक छुट्टियां रहने के निर्देश आए हैं।
दिल्ली की बात करें तो, यहां के बच्चों को 15 दिन की छुट्टी दी गई है। दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। जिसके बाद 16 जनवरी से क्लास वापस से शुरू होंगी। जम्मू-कश्मीर की बात करें तो, यहां पर 5 वीं क्लास तक के स्कूल 10 दिसंबर से ही बंद कर दिए गए हैं। वहीं, 12वीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल 16 दिसंबर से बंद हो गए थे। जो कि 28 फरवरी तक बंद रहने की घोषणा हुई है।
यूपी में अवकाश कब से कब तक?
उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। यहां के स्कूल्स 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं, निजी स्कूल्स 10 जनवरी तक बंद रह सकते हैं। लेकिन ठंड का असर बढ़ने पर छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती हैं। जो कि डीएम के निर्णय पर है।
किस राज्य में छुट्टियां?
राजस्थान की बात करें तो, यहां स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से छुट्टियां घोषित हुई थीं। सारे सरकारी स्कूल 25 दिसंबर 2024 से बंद कर दिए गए थे। जो कि 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। हालांकि, ठंड बढ़ने पर तारीखें बदल भी सकती हैं। वहीं, हरियाणा के सभी स्कूल में छुट्टी बोल दी गई हैं। राज्य में स्कूल सीधा 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं, और राज्यों के भी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रह सकते हैं। लेकिन ठंड बढ़ने के चलते छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है।
Created On :   31 Dec 2024 5:33 PM IST