उत्तरकाशी टनल हादसा: कब तक सिलक्यारा टनल से बाहर निकलेंगे मजदूर? एक्सपर्ट्स से समझिए

कब तक सिलक्यारा टनल से बाहर निकलेंगे मजदूर?  एक्सपर्ट्स से समझिए
  • क्रिसमस तक घर पर होंगे सभी मजदूर- विशेषज्ञ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए बीते 14 दिनों से जद्दोजहद जारी है। रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। सभी लोग अंदर फंसे हुए मजदूरों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच टनल की खुदाई करने वाले एक विदेशी एक्सपर्ट ने शनिवार को कहा कि क्रिसमस(25 दिसंबर) तक सभी मजदूर अपने घर पर होंगे।

अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने रिपोर्टर को बताया कि सभी मजदूर क्रिसमस तक अपने घर पर होंगे। इस पर रिपोर्टर ने उनसे पूछा, 'आज 25 नवंबर है। इसका मतलब यह है कि मजदूरों को बाहर निकालने में एक महीने लग जाएंगे?' अर्नोल्ड डिक्स ने कहा, 'सभी लोगों को बाहर निकालने में एक महीने के बीच तक कुछ और समय लगेगा। एक महीने के अंदर सभी मजदूर घर पर होंगे।'

अब आगे क्या?

टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि, 'मुझे नहीं पता कि मजदूर किस दिन बाहर निकलेंगे। मेरे कहने का मतलब यह है कि हम लोगों को जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। हम सभी को इस बात पर विचार करना चाहिए कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल आएं। हालांकि, मुझे यकीन है कि सभी लोग क्रिसमस तक घर पर होंगे।'

विदेशी एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने आगे कहा, 'शुरुआत से ही मैंने कभी वादा नहीं किया था कि यह जल्दी होगा, मैंने कभी वादा नहीं किया था कि यह आसान होगा, मैंने कभी नहीं कहा कि यह कल होगा, मैंने कभी नहीं कहा कि मजदूरों को आज या कल रात में टनल से बाहर निकाला जाएगा।'

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जिस ऑगर मशीन से ड्रिलिंग की जा रही थी। वह खराब हो गई है। अब सुरंग के अंदर वर्टिकल ड्रिलिंग की जा रही है।

Created On :   25 Nov 2023 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story