दिल्ली वायु प्रदूषण अपडेट: दिल्ली में युद्ध स्तर पर ‘पानी छिड़काव अभियान’ जारी, एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए एंटी स्मोग गन्स का किया जा रहा इस्तेमाल
- दिल्ली में इस दिवाली नहीं बढ़ा वायु प्रदूषण का स्तर
- दिल्ली सरकार ने जाहिर की खुशी
- दिल्ली में एंटी स्मोग गन्स का किया जा रहा इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बीते दिन (31 अक्टूबर) दिवाली मनाई गई। राजधानी दिल्ली में भी खूब पटाखे फोड़े गए। लेकिन फिर भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) रीडिंग में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' के बजाय केवल 'बहुत खराब' स्तर का दिखाई दिया। इसके बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए आज यानी शुक्रवार को धूल प्रदूषण के खिलाफ ‘पानी छिड़काव अभियान’ की शुरुआत की। AAP सरकार ने प्रदूषण को हराने के लिए पूरी दिल्ली में एंटी स्मोग गन्स का इस्तेमाल किया है।
प्रदूषण नहीं बढ़ा है- गोपाल राय
आप नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में AAP सरकार और दिल्ली की जनता के प्रयासों से दिवाली के बाद प्रदूषण नहीं बढ़ा। अब इस लड़ाई को और बड़े स्तर पर ले जाया जा रहा है। आज से दिल्ली की 70 विधानसभाओं में 2-2 मोबाइल एंटी स्मोग गन्स लगाई जा रही हैं जो 3 शिफ्ट में काम करेंगी।
दिल्ली की हवा का हाल
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) जैसे पलूशन मॉनिटरिंग बॉडी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में AQI खराब रहने की आशंका जाहिर की गई थी। हालांकि, अभी दिल्ली की हवा बहुत गंभीर के बजाय बहुत खराब स्तर का बना हुआ है। जो कि अच्छी बात है।
Created On :   1 Nov 2024 2:59 PM GMT