बयानबाजी: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारतीय चुनाव में ट्रंप के फंडिंग वाले बयान पर दिया जवाब

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारतीय चुनाव में ट्रंप के फंडिंग वाले बयान पर दिया जवाब
  • भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग - ट्रंप
  • भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर की मदद-ट्रंप
  • भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप चिंता का विषय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारतीय चुनाव में अमेरिकी फंडिंग को लेकर दिए बयान पर जवाब दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रंप के बयान पर जवाब देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हमने अमेरिकी प्रशासन द्वारा कुछ यूएसए गतिविधियों और फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी देखी है। ये स्पष्ट रूप से बहुत ही परेशान करने वाली हैं। इससे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के बारे में चिंताएँ पैदा हुई हैं। संबंधित विभाग और एजेंसियाँ इस मामले की जाँच कर रही हैं। इस स्तर पर सार्वजनिक टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, इसलिए संबंधित अधिकारी इस पर विचार कर रहे हैं, और उम्मीद है कि हम बाद में इस पर कोई अपडेट दे पाएंगे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणी पर कही।

आपको बता दें हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'यूएसएआईडी द्वारा भारत को 21 मिलियन डॉलर का दान किसी और को निर्वाचित कराने के लिए देने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है कि बाइडेन सरकार चाहते थे कि चुनाव में किसी और को चुना जाए। ट्रंप ने कहा था कि हमें भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ डॉलर देने की क्या जरूरत है?

Created On :   21 Feb 2025 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story