मुठभेड़: ग्रेनो में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार, लूट/चोरी के 10 मोबाइल फोन व 1 बाइक बरामद
- ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन
- पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरा गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख पुलिस टीम गोपनीय सूचना के आधार पर चार मूर्ति के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक मोटरसाइकिल सवार को पुलिस ने रोका तो वह भागने लगा और पीछा करने पर उसने एनएक्स-1 सर्विस रोड पर मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर अवैध असलहा से फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बदमाश विनीत कुमार (गांव चचौला, थाना दनकौर, जिला गौतमबुद्धनगर निवासी) घायल हो गया, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के कब्जे से थाना बिसरख से लूटा हुआ एक मोबाइल फोन तथा थाना फेस-3 पर एफआईआर में लूटा हुआ एक मोबाइल आईफोन-12 व 1 अवैध तमंचा .315, 1 खोखा कारतूस व 2 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं। अभियुक्त शातिर किस्म का मोबाइल स्नैचर है, जो राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर भाग जाता है। उसने 30 अक्टूबर को डी मार्ट के सामने से ऑटो में जा रही एक महिला से एक मोबाइल फोन छीन लिया था, जो वन प्लस कंपनी का था। अभियुक्त से बरामद हुए अन्य मोबाइल फोनों के मालिकों के बारेे में जानकारी जुटाई जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2023 8:30 AM IST