सड़क दुर्घटना: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसे में धू-धू कर जलीं गाड़ियां, 4 लोगों की हुई मौत, 8 घायल
- तमिलनाडु के धर्मपुरी जिला में भीषण सड़क हादसा
- एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकराई
- हादसे में 4 लोगों की हुई मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यह सड़क दुर्घटना फ्लाईओवर पर हुई, जिसमें एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टकराने के बाद गाड़ियों में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इस भयावह सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इस सड़क हादसे के बाद लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
यह सड़क दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि पीछे से आते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रहे डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। डंपर में टक्कर लगने के बाद यह आगे चल रहे दूसरे ट्रक से भी जोरदार तरह से टकराया। इसके बाद नियंत्रण खोते हुए डंपर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। नीचे गिरने से पहले एक कार भी डंपर की चपेट में आ गई। इसके बाद इस गाड़ी की चपेट में भी एक के बाद एक कई गाड़ियां आईं, जिससे मौके पर आग लग गई। आपको बता दें कि ट्रक के अलावा डंपर में भी आग लग गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना धर्मपुरी के थोप्पुर घाट रोड पर घटी है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया।
डीएमके सांसद ने दी प्रतिक्रिया
धर्मपुरी के डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने दुर्घटना से संबंधित एक पोस्ट अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट में सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज और घटना के बाद आग बुझाते दमकल कर्मियों का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ तौर पर देखी जा सकती है। वीडियोज पोस्ट करते हुए सेंथिल कुमार ने लिखा, "यही कारण है कि हम धर्मपुरी में थोप्पुर घाट खंड पर स्वीकृत एलिवेटेड राजमार्ग के शीघ्र कार्यान्वयन पर जोर दे रहे हैं। ये थोप्पुर घाट पर आज हुए हादसे के दृश्य हैं।"
Created On :   25 Jan 2024 10:27 AM IST