गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास भूस्खलन, 13 लापता

गौरीकुंड में डाट पुलिया के पास भूस्खलन, 13 लापता
  • गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गुरुवार रात्रि करीब 11 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन हुआ
  • एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं
  • हादसे में 10 से 12 लोगों के लापता होने की संभावना है

डिजिटल डेस्क, रूद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गुरुवार रात्रि करीब 11 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन होने के कारण 13 लोग लापता हो गए और दो दुकानें व एक खोखा बह गया। एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं।

सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने बताया कि , आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम उपकरणों सहित घटनास्थल पर देर रात को पहुंच गई है। भारी बारिश एवं बोल्डर गिरने के कारण सर्च और रेस्क्यू कार्य रात को रोक दिया गया । सुबह होने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। मौके पर डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार मौजूद हैं। केदारघाटी में देर रात से बारिश जारी है।

रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में 10 से 12 लोगों के लापता होने की संभावना है। सर्च अभियान चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी दी है कि,गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने और 1 खोका बहने की सूचना प्राप्त हुई है। सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड ने लापता लोगों का नाम-पता इस प्रकार बताया है।:- 1. आशु, उम्र 23 साल, निवासी जनई। 2. प्रियांशु चमोला एस/ओ कमलेश चमोला, 18 साल, निवासी तिलवाड़ा। 3. रणबीर सिंह, 28 साल, निवासी बस्टी। 4. अमर बोहरा एस/ओ मान बहादुर बोहरा, निवासी नेपाल। 5. अनिता बोहरा डब्लू/ओ अमर बोहरा, 26 साल, निवासी नेपाल। 6. राधिका बोहरा डी/ओ अमर बोहरा, 14 साल, निवासी नेपाल। 7. पिंकी बोहरा डी/ओ अमर बोहरा, 8 साल, निवासी नेपाल। 8. पृथ्वी बोहरा एस/ओ अमर बोहरा, 7 साल, निवासी नेपाल। 9. जटिल एस/ओ अमर बोहरा, 6 साल, निवासी नेपाल। 10, वकील एस/ओ अमर बोहरा, 3 साल, निवासी नेपाल। 11, विनोद एस/ओ बदन सिंह, 26 साल, निवासी खानवा भरतपुर। 12, मुलायम एस/ओ जसवंत सिंह, 25 साल, निवासी नगला बंजारा सहारनपुर।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2023 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story