उत्‍तराखंड: चार जिलों में भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्‍तराखंड: चार जिलों में भारी बारिश के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 9 जुलाई तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। केंद्र के मुताबिक, आज कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी। विभाग ने बागेश्वर, टिहरी, देहरादून और पिथौरागढ़ के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक देहरादूऩ, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जनपदों में बारिश का यलो अलर्ट है। यहां गर्जन के साथ बिजली कड़कने और बारिश के तीव्र, अति तीव्र दौर की चेतावनी जारी की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2023 1:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story