सड़क हादसा: उत्तराखंड के अल्मोडा में खाई में गिरी बस, अब तक 15 लोगों की मौत, कई घायल, 35 यात्री कर रहे थे सफर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा
- 35 लोग थे बस में सवार
- नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी बस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के अल्मोडा में सोमवार (4 नवंबर) को सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। नैनी डांडा से रामनगर जा रही यात्रियों से भरी हुई बस मार्चुला के पास खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही, कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और लोगों को खाई से सुरक्षित मिकालने में जुटी हुई है। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है।
यह भी पढ़े -मंदिर उत्सव में आतिशबाजी के वक्त बड़ा ब्लास्ट, सैकड़ों से ज्यादा घायल, 8 की हालत गंभीर, अस्पताल में इलाज जारी
बचाव कार्य जारी
खबरों के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुई बस यूजर्स कंपनी की है। बस में 35 से ज्यादा यात्रियों के होने की जानकारी है। बस रामनगर जा रही थे लेकिन बीच में ही सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। फिलहाल रेस्क्यूब अभियान जारी है। घायलों को निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।
Uttarakhand | A team of the State Disaster Response Force (SDRF) has reached the bus accident site in Almora for relief work(Photo source: SDRF) pic.twitter.com/3iaHZuuV6M— ANI (@ANI) November 4, 2024
यह भी पढ़े -सडक़ हादसे, पानी में डूबने और ट्रेन की चपेट में आने से तीन ने गंवाई जान, पांढुर्ना थाना और उमरानाला चौकी का मामला
सीएम धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे को लेकर दुख प्रकट किया है। धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट के जरिए कहा कि यह समाचार बेहद दुख भारा है कि अल्मोड़ा हादसे में लोगों हताहत हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेश को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ SDRF की टीमें पहुंच कर बचाव कार्य में जुटी हुई हैं ताकि जल्द से जल्द घायलों का इलाज हो सके।
जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए…— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 4, 2024
Created On :   4 Nov 2024 5:27 AM GMT