उत्तराखंड: मल्लीताल में भूस्खलन के कारण 2 मंजिला मकान हुआ जमीदोंज, कोई जनहानि नहीं
- उत्तराखंड के मल्लीताल में भूस्खलन
- हादसे में किसी प्रकार की कोई हानि नहीं
डिजिटल डेस्क, नैनीताल। यहां के मल्लीताल स्थित चार्टन लॉज इलाके में दो मंजिला मकान भूस्खलन की चपेट में आकर भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। समय रहते मकान को खाली करवा लिया गया था। भूस्खलन से मकान गिरने के बाद आसपास बने मकानों में भी दरारें आ गई हैं और मकान टेढ़े हो गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
इस भूस्खलन का एक कारण क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को भी माना जा रहा है, जिसमें जेसीबी समेत भारी भरकम ड्रिलर मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। प्रशासन और पुलिस खतरे की जद में आए मकानों को खाली कराने के लिए मुनादी भी कर रहा है। प्रशासन प्रभावित परिवारों के रहने की व्यवस्था के साथ भूस्खलन क्षेत्र में पानी रिसाव रोकने के लिए तिरपाल डाल रहा है।
एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि भवन अवैध रूप से बना हुआ था। इसे सील भी किया गया था। इसकी बुनियादर में भी कुछ नहीं है। घर में कॉलम-बीम भी नहीं थे। इसके नीचे की मिट्टी की भी काफी कमजोर है। भवन में पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं था। पिछले दिनों से काफी बारिश भी हो रही थी। एसडीएम ने दावा किया कि इस इलाके में नया निर्माण भी हुआ था। संभवता इसी कारण भार पड़ने की वजह से भवन ध्वस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इसके बाद इसके आसपास के चार-पांच घरों को खाली कराया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Sept 2023 8:29 AM IST