संभल हिंसा मामला: नए साल में गिरफ्तार हो सकते हैं सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क, हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई

नए साल में गिरफ्तार हो सकते हैं सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क, हाईकोर्ट में नहीं हुई सुनवाई
  • सपा सांसद की सुनवाई की तारीख बढ़ी आगे
  • सपा सांसद बर्क ने की थी याचिका दायर
  • सपा सांसद बर्क की हो सकती है गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे में हुई हिंसा में आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ने की संभावना नजर आ रही है। बर्क की अर्जी पर इलाहबाद हाईकोर्ट में नए साल में सुनवाई की जाएगी। ठंड की छुट्टियों से पहले हाईकोर्ट में याचिका की सुनवाई होना सफल नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 2 जनवरी, 2025 रखी है।

सपा सांसद ने की थी याचिका दायर

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने संभल हिंसा मामले में गिरफ्तारी ना हो, इसके चलते इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई अब नए साल में 2 जनवरी को की जाएगी। इसकी सुनवाई कोर्ट नंबर 42 में जस्टिस चंत्र त्रिपाठी और जस्टिस प्रशांत कुमार की डिवीजन बेंच में होगी।

बर्क की हो सकती है गिरफ्तारी

संभल हिंसा मामले में हाईकोर्ट में इस साल ही सुनवाई होनी थी। लेकिन इस साल सुनवाई नहीं हो पाई, इसलिए सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के ऊपर से गिरफ्तार होने का खतरा टला नहीं है। हाईकोर्ट से अब तक कोई आदेश नहीं आए हैं, इसलिए पुलिस सांसद को गिरफ्तार कर सकती है। संभल हिंसा में सांसद बर्क के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। उन्हें आरोपी नंबर एक बताया गया है।

सपा सांसद बर्क ने दी हाईकोर्ट में चुनौती

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने एफआईआर को इलाहबाद हाईकोर्ट में चुनौती दे दी है। याचिका दायर करने और एफआईआर को रद्द करने के लिए गुहार लगाई है। अदालत को आखिरी फैसला आने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है।

क्या है बर्क की याचिका में?

बर्क की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि, 24 नवंबर को संभल में हुए हिंसा वाले दिन वो उत्तर प्रदेश में ही नहीं थे। वो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरु गए थे। बेंगलुरु से लौटने के बाद भी उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की थी। पुलिस ने सिर्फ सियासी दबाव के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Created On :   21 Dec 2024 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story