औरंगजेब की फोटो स्टेट्स पर लगाने से कोल्हापुर में मचा बवाल, तनाव के कारण इलाके में धारा 144 लागू
डिजिटल डेस्क, कोल्हापुर। आज कल सोशल मीडिया बवाल का एक नया अड्डा बन चुका है। ताजा मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है। जहां कुछ लड़कों ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर औरंगजेब की फोटो लगाई, जिसको लेकर इलाके में बवाल मच गया।
कोल्हापुर में क्यों हुआ बवाल
एक विशेष समुदाय के कुछ लड़कों द्वारा औरंगजेब की फोटो लगाना कुछ हिंदू संगठनों को नागवार लगा। जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने बुधवार 7 जून को कोल्हापुर बंद करने का ऐलान कर दिया। इसको लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने को कहा गया था। लोगों को इकठ्ठा होते देख पुलिस भी सतर्क हो गई। भीड़ में से कुछ कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरु कर दी जिसको देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
दो समुदायों के बीच के इस मामले को बढ़ता देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे और लोगों को वहां से भगा दिया। लेकिन अभी भी इलाके में तनाव बना हुआ है, जिसको देखते हुए पुलिस ने इलाके में 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है। इन दोनों पर भड़काऊ पोस्ट बनाने और उसे सर्कुलेट करने का आरोप है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर आईजी रेंज और एसपी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।
— ANI (@ANI) June 7, 2023
सीएम शिंदे ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। मैं जनता से भी शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पुलिस जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
औरंगजेब की तारीफ करने वालों को माफी नहीं- फडणवीस
कोल्हापुर में हुए बवाल पर बोलते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गृह विभाग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें, कहीं कोई अप्रिय घटना न हो।
— ANI (@ANI) June 7, 2023
Created On :   7 Jun 2023 7:43 PM IST