UPPSC का फैसला: UPPSC ने मानी छात्रों की बात, अब से RO-ARO की एक शिफ्ट में होगी परीक्षा

UPPSC ने मानी छात्रों की बात, अब से RO-ARO की एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
  • UPPSC का आया बड़ा फैसला
  • अब से RO-ARO की एक शिफ्ट में होगी परीक्षा
  • छात्रों की मानी गई बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों को जीत मिली है। UPPSC ने छात्रों की मांग पूरी कर ली है। पीसीएस और आरओ/एआरओ की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। साथ ही पीसीएस की परीक्षा भी अब से एक ही शिफ्ट में होगी। सोमवार से सभी छात्र धरने पर बैठे थे। स्टूडेंट्स की मांग पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया था। सीएम योगी के पहल करने पर यूपीपीएससी ने अपना फैसला लिया है। सीएम ने आयोग को आवश्यक निर्णय लेने के लिए कहा था। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिन और एक शिफ्ट में करने को तय किया गया है। वहीं, आरओ/एआरओ के लिए एक समिति का भी गठन किया जाएगा। समिति सभई मुद्दों पर विचार करके जल्द ही रिपोर्ट देगी।

क्या है मामला?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षाओं को दो दिनों को दो शिफ्ट में आयोजित करने का निर्णय लिया था। वहीं, प्रतियोगी छात्र परिक्षाओं को पहले की तरह ही एक ही दिन में कराए जाने की मांग कर रहे थे। उनका मानना था कि दो दिनों की परीक्षा होने वाले नॉर्मलाइजेशन से उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

फैसले के बाद प्रदर्शन खत्म

इस फैसले के बाद प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि हमारी मांगें पूरी हो गई हैं। समिति बनाने का भी फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले के बाद वो अपना प्रदर्शन खत्म कर देंगे।

पुलिस की हिरासतम में छात्र

प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। जिससे वहां पर काफी बवाल मच गया था। एक छात्रा का कहना था कि पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ भी बुरा बर्ताव किया है। वहीं, दूसरे प्रदर्शनकारी ने कहा कि सिविल ड्रेस में आए हुए पुलिसक्रमियों ने प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों को जबरदस्ती पकड़ लिया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 11 छात्रों को पकड़ा था जो जबरदस्ती कोचिंग की लाइब्रेरी बंद करवा रहे थे।

Created On :   14 Nov 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story