UPPSC Protest: विरोध प्रदर्शन के पाचंवे दिन भी जारी रहा बवाल, आयोग के बाहर छात्र जमकर कर रहे नारेबाजी, पुलिस ने चारों ओर से की बैरिकेडिंग

विरोध प्रदर्शन के पाचंवे दिन भी जारी रहा बवाल, आयोग के बाहर छात्र जमकर कर रहे नारेबाजी, पुलिस ने चारों ओर से की बैरिकेडिंग
  • प्रयागराज में पाचंव दिन भी जारी रहा छात्रों का आंदोलन
  • यूपीपीएससी दफ्तर के बाहर छात्र जमकर कर रहे विरोध प्रदर्शन
  • पुलिस ने दफ्तर के चारों ओर से की बैरिकेडिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज में गुरुवार को यूपी लोक सेवा आयोग ने प्रदर्शनकारी छात्रों के एग्जाम से जुड़ी उनकी मांगे तो पूरी कर दी। लेकिन, इसका छात्रों पर कोई असर देखने को नहीं मिला। UPPSC के खिलाफ शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन छात्रों का आंदोलन बरकरार है। आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारी छात्र सड़कों पर बैठकर धरना और थाली बजाकर नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों के बवाल को देखते हुए पुलिस दफ्तर के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी है।

प्रदर्शन से स्थानिय लोगों को हो रही परेशानी

आयोग के दफ्तर के बाहर छात्रों के प्रदर्शन से शहर में आवाजाही बाधित हो रही है। प्रदर्शन के चलते स्थानिय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर आयोग ने UPPSC के पुराने एग्जाम पैटर्न में प्री एग्जाम को एक दिन एक शिफ्ट में संपन्न कराए जाने के फैसले को स्वीकृति दे दी थी। इसके साथ ही आरो एआरओ की भर्ती परीक्षा भी स्थागित कर दी गई थी। इसके अलावा एग्जाम का पैटर्न को नए सिरे से बनाने के लिए एक कमेटी के गठन की घोषणा की गई थी।

अंतिम रिपोर्ट आने पर लिया जाएगा फैसला

यूपीपीएससी की ओर से गठित कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही एग्जाम से संबंधित फैसले को अंतिम रूप दिया जाएगा। लेकिन, आयोग के इस घोषणा से प्रदर्शकारी सहमत नहीं हुए। प्रदर्शनकारी छात्र दोनों परिक्षाओं को पुराने पैटर्न पर कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आयोग पर छात्रों को आपस में लड़ाने का आरोप लगाया है। इस वजह से जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती। तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। फिलहाल, प्रदर्शकारी छात्रों की तादाद में गिरावट देखी गई है।

इस मांग को मनवाने की जिद्द पर अड़े छात्र

प्रदर्शन के दौरान, आयोग के दफ्तर के बाहर सड़कों पर प्रदर्शनकारी छात्रों की भीड़ ने चक्काजाम कर दिया है। सड़कों से प्रदर्शनकारी छात्र किसी भी हालत में धरना देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्र PCS की तरह RO-ARO के प्री एग्जाम को भी पुराने पैटर्न के तहत वन डे वन शिफ्ट में कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती , वह तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने इसे सरकार और आयोग की डिवाइड एंड रूल पॉलिसी बताया है। वह किसी भी हालात में पीछे हटने नहीं वाले हैं।

Created On :   15 Nov 2024 9:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story