UPPSC परीक्षा पर बवाल जारी: प्रदर्शनकारी छात्रों ने बेरिकेड तोड़ दफ्तर में घुसने की कोशिश की, उग्र होते प्रदर्शन के बीच शुरू हुई UPPSC की बैठक

प्रदर्शनकारी छात्रों ने बेरिकेड तोड़ दफ्तर में घुसने की कोशिश की, उग्र होते प्रदर्शन के बीच शुरू हुई UPPSC की बैठक

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में गुरुवार को यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन का आज चौथा दिन है। इस बीच यूपी प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन समाप्त करने के संबंध में आयोग ने उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक शुरू की है। इस दौरान वन डे वन शिफ्ट में नॉर्मलाइजेशन के बिना एग्जाम कराने पर चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है यह बैठक 40 से 45 मिनट तक चलेगी।

आयोग की जारी है मीटिंग

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में आयोग की ओर से नार्मलाइजेशन के फैसले के रद्द होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें, यह बैठक आयोग के चेयरमैन संजय श्रीनेत की अध्यक्षता में की जा रही है। इस बैठक के समाप्त होते ही आयोग के शीर्ष अधिकारी बाहर प्रदर्शनकारी छात्रों के समक्ष फैसला वापस लेने का आधिकारिक रूप से घोषणा कर सकते हैं। इस संबंध में आयोग नोटिफिकेशन जारी करके प्रदर्शनकारी छात्रों को कॉपी सौंप सकता है।

जहां तक बैठक में फैसले का सवाल है तो छात्रों के पक्ष में आने की संभावना ज्यादा है। यदि ऐसा हुआ तो छात्र तुरंत विरोध प्रदर्शन समाप्त कर देंगे। सूत्रों के अनुसार, आयोग की बैठक में प्रतियोगी छात्र वन डे वन शिफ्ट में परीक्षा संपन्न कराने की मांग पर अड़े हैं।

दरअसल, यूपी लोक सेवा परिक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रकिया से नाराज प्रतियोगी छात्र आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस परीक्षा के साथ-साथ यूपी पीसीएस प्री 2024 और समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्री के खिलाफ भी परीक्षार्थियों का आंदोलन जारी है।

फैसले की आस में बैठे परीक्षार्थी

बता दें, 22 और 23 दिसंबर को यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 प्रारंभिक परीक्षा, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 प्रारंभिक परीक्षा होनी है। आयोग के फैसले की आस प्रदर्शकारी छात्र लगाए बैठे हैं। यूपी लोकस सेवा आयोग के गेट नंबर 2 पर बड़ी तादाद में परिक्षार्थियों की भीड़ जुटी हुई है।

प्रदर्शकारी छात्रों की पुलिस से हुई झड़प

प्रयागराज में गुरुवार को यूपी लोक सेवा के कार्यालय के बार प्रदर्शाकारी छात्रों का बवाल देखने को मिला। यूपीपीएससी की 'प्री' और 'आरओ-एआरो' परिक्षाओं को दो दिन में खत्म कराने की मांग कर रहे प्रदर्शकारी छात्रों की पुलिस कर्मियों के साथ झड़प देखने को मिली। यूपीपीएससी के दफ्तर जाने की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ पुलिस के साथ उलझ गई। इस दौरान भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़कर दफ्तर में घुसने का प्रयास किया।

Created On :   14 Nov 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story