सीमा हैदर से अब यूपी एटीएस करेगी पूछताछ, पाकिस्तानी सेना से जुड़े तार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरहद पार पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर और यूपी के ग्रेटर नोएडा का रहने वाले सचिन मीणा की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लग रहा है। वहीं, अब यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने सीमा हैदर को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों से सीमा हैदर यूपी एटीएस के रडार पर थी। जिसके चलते सोमवार को एटीएस ने सचिन मीणा के साथ उसकी नई नवेली पत्नी को हिरासत में लिया। बता दें कि, सीमा हैदर नेपाल की सीमा पार करके अपने प्रेमी सचिन से मिलने के लिए भारत पहुंची है। अब एटीएस आगे की कार्रवाई में सीमा हैदर के व्हाट्सएप चैट को खगांलने में जुटी गई है। टीम आगे की पूछताछ इन्हीं सभी तमाम सबूतों के आधार पर करने जा रही है।
एटीएस के हाथों सीमा हैदर का आईडी कार्ड लगा है। जिससे पता चला कि सीमा के चाचा पाकिस्तानी आर्मी में सूबेदार है। इसके अलावा सीमा का भाई पाकिस्तान में एक सैनिक के रूप में कार्यरत है। एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर से भारत की सुरक्षा एजेंसी भी पूछताछ करने वाली है। फिलहाल एटीएस इस प्रेम कहानी और सीमा के भारत आने से जुड़े सभी पहलुओं की जांच पड़ताल करेगी। यूपी पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने जानकारी दी कि सीमा जोकि एक पाकिस्तानी नागरिक है, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से उसके बारे में जानकारी जुटाना लाजमी है। पूछताछ के बाद ही असलियत हम सभी के सामने आएगी।
सीमा हैदर और सचिन मीणा साल 2019 में पहली बार ऑनलाइन गेमिग पबजी के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में आ गई। यूपी पुलिस के मुताबिक, सीमा और सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं। सचिन मीणा पेशे से एक दुकानदार है। पुलिस को जब इन दोनों के सरहद पार प्यार के बारे में पता चला तो पुलिस ने सीमा हैदर को बीते 4 जुलाई को गिरफ्तार किया था। बता दें कि, सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई है।
Created On :   17 July 2023 9:20 PM IST