नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी वीजा बनाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर गिरफ्तार
  • अंतरराज्यीय गैंग के दो शातिर गिरफ्तार।
  • फर्जी वीजा बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में फर्जी वीजा बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। है।

रविंद्र प्रताप सिंह उर्फ रवि उर्फ संतलाल साहनी और मोहित कुमार उर्फ लालू यादव उर्फ गुड्डू को दो पासपोर्ट, दो वीजा, एक एयर टिकट, एक सीपीयू, एक मॉनिटर, एक प्रिंटर, दो मोबाइल, 60,000 रुपये के साथ सेक्टर-3 स्थित एसआरके इंटरनेशनल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी सेक्टर 3 में एसआरके इंटरनेशनल नाम से ऑफिस चलाते थे। विदेशों में नौकरी के नाम पर फर्जी कागजात तैयार करके लोगों को ठगते थे।

शातिर पटना के मीठापुर में भोले-भाले लोगों से इंटरव्यू लेकरपासपोर्ट को चेन्नई भेजते थे। फिर, उन्हें नोएडा के पते पर बुलाकर फर्जी वीजा और टिकट थमा देते थे। इन्होंने हाल ही में नोएडा सेक्टर 3 में ऑफिस खोला था। इसके पहले दिल्ली के कई स्थानों पर ऑफिस खोलकर लोगों से ठगी कर चुके हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 July 2023 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story