कर्नाटक में सांप्रदायिक हिंसा: गणेश विसर्जन के दौरान भिड़े दो समुदाय, उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों को किया आग के हवाले, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

गणेश विसर्जन के दौरान भिड़े दो समुदाय, उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों को किया आग के हवाले, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
  • गणेश विसर्जन के दौरान कर्नाटक में हुई हिंसा
  • गणेश विसर्जन जुलूस पर हुआ पथराव
  • उपद्रवियों ने वाहनों और दुकानों में लगाई आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के नगमंगला, मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान दो संप्रदायों के बीच झड़प हो गई। जो कि इतनी बढ़ी की इलाके में हालात तनावपू्र्ण हो गए। जानकारी के मुताबिक उपद्रवियों ने बाइक शोरूम और कपडों की शॉप समेत अन्य कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया। यही नहीं सड़कों पर रखे वाहनों में भी उपद्रवियों की भीड़ ने आग लगा दी। जिसके बाद तनाव और बढ़ गया।

पुलिस प्रशासन ने बेकाबू हो रहे हालातों पर काबू पाने के लिए इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है और धारा 144 लागू कर दी है। लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है। भीड़ जुटाने पर लीगल एक्शन लिया जाएगा।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

विवाद उस समय शुरू हुआ जब बदरिकोप्पलु गांव के युवक गणेश विसर्जन के लिए जुलूस निकाल रहे थे। जब जुलूस नागमंगला स्थित एक मस्जिद के पास गुजर रहा था तो उसी दौरान मस्जिद के पास से जुलूस पर पत्थर फेंके गए। जिसके बाद हालात बिगड़ गए। दोनों समुदायों के बीच झड़प शुरू हो गई।

उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों में आग लगी दीं। पुलिस ने बेकाबू होते हालातों को नियंत्रण में करने की कोशिश की लेकिन पत्थरबाजी से गुस्साए हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर जिम्मेदारों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने की मांग की।

बता दें कि दो पहले गुजरात के सूरत में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जब असामाजिक तत्वों ने शहर के एक गणेश पंडाल पर पथराव कर दिया था। इसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था।

Created On :   12 Sept 2024 1:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story