अपनी मांग: किसानों के प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में यातायात बाधित, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

किसानों के प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में यातायात बाधित, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
  • मांगों को मनवाने के लिए किसानों का दिल्ली कूच
  • दिल्ली- नोएडा की सड़कों पर आज निकलने से बचे यात्री
  • ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़कर ही घर से निकले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से किसान एक बार फिर आज 8 फरवरी को अपनी मांगों को मनवाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जा रहे हैं। किसान आज दोपहर में दिल्ली पहुंच सकते है। मांगों को लेकर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए यातायात बाधित न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर एडवाइजरी जारी की है। नोएडा पुलिस भी सतर्क है। नोएडा पुलिस ने अभी तक सामान्य स्थिति होने की बात को कही है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है गुरुवार को सुबह नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के रास्तों पर यात्रियों को परेशानी हो सकती है। ऐसे में नोएडा की सड़कों पर आज निकलने से बचे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा, 8 फरवरी, 2024 को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी सीमाओं से जुड़े रास्तों पर भारी ट्रैफिक होने की उम्मीद है। वहीं नोएडा पुलिस का कहना है कि आज सुबह 7 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम या हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिंबध रहेगा।

इसके अलावा, गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। धरना प्रदर्शन को देखते हुए गोलचक्कर चौक सैक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात मार्ग को परिवर्तित किया जाएगा।

Created On :   8 Feb 2024 4:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story