तीन राज्य, 102 केस, दो दशकों से मोस्ट वांटेड, अब नेपाल से दबोचे गए इस दहशतगर्द से 7 दिनों तक होगी पूछताछ

तीन राज्य, 102 केस, दो दशकों से मोस्ट वांटेड, अब नेपाल से दबोचे गए इस दहशतगर्द से 7 दिनों तक होगी पूछताछ
NIA arrested Naxalite supremo Dinesh Gop from Nepal with reward of 30 lakhs wanted in 102 cases.
पड़ोसी देश से पकड़े गए
डिजिटल डेस्क, रांची। एनआईए कोर्ट ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के सुप्रीमो दिनेश गोप से पूछताछ के लिए सात दिनों की रिमांड मंजूर कर ली है। दो दशकों तक मोस्ट वांटेड रहे इस दहशतगर्द के खिलाफ झारखंड, बिहार, उड़ीसा में 102 वारदात दर्ज हैं। झारखंड में पांच-सात जिलों में तो दिनेश की जुबान से निकला फरमान अघोषित कानून बन जाता था। उसके नाम की दहशत इस कदर थी कि खूंटी, सिमडेगा, गुमला जैसे जिलों में अगर दिनेश और उसके संगठन पीएलएफआई की ओर से कोई संदेश आ गया, तो बड़ा से बड़ा शख्स भी उसकी हुक्मउदूली नहीं कर सकता था। इन जिलों में पंचायत और जिला परिषद से लेकर विधायक तक के चुनाव का फैसला दिनेश के हुक्म से प्रभावित होता था। आलम यह कि जब पीएलएफआई संगठन बंद का ऐलान करता था, तो इन जिलों में जीवन पूरी तरह थम जाता था।

पुलिस महकमा उसके लिए डीजी कोडवर्ड का इस्तेमाल करता था, लेकिन पूरे विभाग के पास उसकी एक अदद प्रामाणिक तस्वीर उपलब्ध नहीं थी। उसकी जिस तस्वीर के साथ पुलिस ने 25 लाख और एनआईए ने पांच लाख के ईनाम का इश्तेहार जारी किया था, वह भी उसे चेहरे से मेल नहीं खाता। हालांकि पुलिस और एनआईए की लगातार दबिश की वजह से उसने पिछले डेढ़ साल से नेपाल में पनाह ले रखी थी। इस बार इंटेलिजेंस इनपुट पुख्ता निकला और उसे नेपाल में ही दबोच लिया गया। कल उसे रांची लाया गया था। अब अगले सात दिनों तक उससे होने वाली पूछताछ बेहद अहम मानी जा रही है। एनआईए और पुलिस की पूछताछ में टेरर फंडिंग के उसके नेटवर्क, उसके राजनीतिक कनेक्शंस, अवैध निवेश, राजनीतिक-गैर राजनीतिक हत्याओं, अवैध हथियारों के कारोबार सहित कई अन्य मामलों में चौंकाने वाले खुलासे की उम्मीद की जा रही है।

दिनेश गोप नेपाल में सिख की वेशभूषा में रह रहा था। टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही एनआईए ने 30 जनवरी 2022 को दिनेश गोप की दोनों पत्नियों हीरा देवी और शकुंतला कुमारी को गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ लेवी-रंगदारी के रुपयों को शेल कंपनियों में निवेश करने के आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। इससे पूर्व पुलिस ने रांची के बेड़ो में 10 नवंबर 2016 को दिनेश गोप के 25 लाख 38 हजार रुपए जब्त किए गए थे। एनआईए ने भी दिनेश गोप के सहयोगियों के पास से 42.79 लाख व करीब 70 लाख रुपए की अन्य चल-अचल संपत्ति जब्त की थी। अब तक दो दर्जन से अधिक बैंकों में दिनेश गोप के पारिवारिक सदस्यों और दोनों पत्नियों के माध्यम से 2.5 करोड़ रुपए के निवेश की जानकारी भी मिल चुकी है।

वर्ष 2016 में नोटबंदी के ठीक बाद दिनेश गोप ने अवैध तरीके से उगाहे गए 25.38 लाख रुपये एसबीआई रांची के बेड़ो शाखा में एक पेट्रोल पंप संचालक के जरिए जमा करवाने की कोशिश की थी। रांची पुलिस ने इस मामले में पेट्रोल पंप संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एनआईए ने 19 जनवरी 2018 को केस टेकओवर किया था। इसके बाद एनआईए ने दिनेश गोप के सहयोगी सुमंत कुमार समेत अन्य के ठिकानों से 90 लाख नकदी और निवेश संबंधी कागजात बरामद किये थे। पीएलएफआई के पैसों को कंपनियों में निवेश के मामले में गुजरात के एक व्यवसायी को भी एनआईए ने गिरफ्तार किया था।

आधा दर्जन से भी ज्यादा लेयर वाले सुरक्षा में रहने वाले दिनेश गोप के दस्ते के साथ बीते दो-तीन वर्षों में पुलिस की कई बार मुठभेड़ हुई, लेकिन वह हर बार आराम से बच निकलता था। पिछले साल एक मुठभेड़ में उसे गोली लगी थी। इसके बाद ही उसने नेपाल में पनाह ली थी। बताया जाता है कि उसने नेपाल में भी बड़े पैमाने पर निवेश कर रखा है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2023 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story