राजधानी दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मध्यप्रदेश में बिपरजॉय के असर से भीगेंगे ये जिले
- जल्द ही पूरे देश में एक्टिव होगा मानसून
- एमपी में बिपरजॉय के असर से भीगेंगे 31 जिले
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भीषण गर्मी की मार झेल रहे देश के मैदानी भागों में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने यहां जल्द ही बारिश होने का अनुमान लगाया है। विभाग के मुताबिक आने वाले दो से तीन दिनों में देश के दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों के साथ ही ओडिशा, पं. बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी में बारिश हो सकती है। यहां मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनूकूल परिस्थितियां हैं।
आईएमडी के अनुसार, दक्षिण भारत के अलावा अब देश के बाकी के हिस्सों में मानसूनी एक्टिविटी बढ़ने वाली है। जिससे आगामी 4 से 5 दिन तक जोरदार बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान यूपी के कई इलाकों में 21 से 25 जून तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार व झारखंड में अगले दो दिनों तक और पं. बंगाल व सिक्किम में आज तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 23 से 25 जून के बीच तेज बारिश हो सकती है।
ऐसा रहेगा पहाड़ी राज्यों और राजधानी दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक गरज चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो यहां 21 से 22 जून के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है। महातूफान बिपरजॉय के कारण यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
गुरुग्राम की सड़कें बनी दरिया
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हुई तेज बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से निजता मिली है। वहीं कई इलाकों में यह परेशानी का कारण बन गई है। यहां पिछले 24 घंटे के दौरान हुई भारी बारिश से सड़के दरिया बन गई हैं। सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया है जिससे लोगों को अपने वाहन निकालने में परेशानी हो रही है। यहां दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर पानी भरने की वजह से 5 किमी तक का लंबा जाम लग गया। जिसके कारण काम पर जाने वाले लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
असम में बने बाढ़ जैसे हालात
असम के कई स्थानों में कल रात से हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक, राज्य के 9 जिलों में करीब 34 हजार लोग बाढ़ की चपेट में हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां के ऊपरी भागों में आगामी कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है जिसकी वजह से ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है।
मध्यप्रदेश में बिपरजॉय के असर से भीगेंगे ये जिले
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालिय और जबलपुर समेत 31 जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखेगा। विभाग ने यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गुजरात और राजस्थान में तबाही मचाने वाला बिपरजॉय तूफान इस समय मध्यप्रदेश में भी एक्टिव है। इसका प्रभाव राजस्थान से सटे जिलों में ज्यादा दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो से तीन दिनों में ग्वालियर संभाग में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग में भी इस दौरान तेज बारिश होने के आसार हैं। कल यहां के कई जिलों में तेज बारिश हुई खासकर मुरैना में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे।
इन स्थानों पर आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 जून यानी आज भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 22 जून को भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पन्ना जिले में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। यहां 21 से 24 जून तक तेज व हल्की बारिश होने के आसार मौसम विभाग ने जताए हैं। इससे पहले 20 जून को यहां 1.70 इंच बारिश हुई।
Created On :   21 Jun 2023 3:56 PM IST