राम मंदिर: सामान्य पुलिस ही नहीं कार्यक्रम की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी होगी तैनात, ऐसे देगी पहरा

सामान्य पुलिस ही नहीं कार्यक्रम की सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी होगी तैनात, ऐसे देगी पहरा
  • प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
  • पुलिस डाटाबेस में शामिल अपराधियों पर रहेगी नजर
  • ड्रोन से की जाएगी निगरानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 जनवरी को अयोध्या में नव-निर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा होने वाली है। इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लगभग 7000 लोगों को न्योता दिया गया है जिसमें से करीब 3000 वीवीआईपी रहेंगे। इतनी बड़ी संख्या में 22 जनवरी के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लोगों की मौजूदगी के मद्देनजर सरकार कड़ी सुरक्षा के इंतजाम में लगी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद भी ली जाएगी।

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन अयोध्या और राम मंदिर परिसर में मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आईबी, रॉ, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ एआई टेक्नोलॉजी का समन्वय किया जाएगा। एआई के जरिए अयोध्या और कार्यक्रम स्थल के सभी प्रमुख बिंदुओं पर आने जाने वाले लोगों की गहनता से जांच की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, सभी जांच एजेंसियों के समन्वय से बहुत जल्द अयोध्या में कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत होगी।

पुलिस के डाटाबेस में शामिल अपराधियों पर रहेगी नजर

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे। इस वजह से संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने की बड़ी चुनौती सरकार और एजेंसियों के सामने है। इसी के चलते आने जाने वाले लोगों पर गहन निगरानी रखने के लिए सुरक्षा एजेंसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेगी। एआई टेक्नोलॉजी के जरिए पुलिस के डाटाबेस में मौजूद अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

ड्रोन से की जाएगी निगरानी

बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक उपकरणों की भी मदद ली जाएगी। इन उपकरणों को खरीदने के लिए प्रदेश सरकार काफी पैसे खर्च कर रही है। इसी कड़ी में ड्रोन भी खरीदे जाएंगे जिनकी मदद से रेड और येलो जोन की निगरानी की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई कंपनियां एआई टेक्नोलॉजी के जरिए डाटाबेस पर काम करते हुए मजबूत सुरक्षा प्रदान करने को लेकर पुलिस से बातचीत कर रही है।

सुरक्षा उपकरणों पर खर्च किए जाएंगे 90 करोड़

अयोध्या में होने जा रहे भव्य कार्यक्रम की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार सुरक्षा इंतजामों पर बड़ी राशि खर्च कर रही है। सुरक्षा उपकरणों की खरीददारी के लिए अब तक यूपी सरकार की तरफ से लगभग 90 करोड़ की राशि दी जा चुकी है। इन उपकरणों की मदद से अयोध्या और कार्यक्रम स्थल के हर कोने पर पूरी नजर रखी जाएगी। एक जगह पर बार-बार आवाजाही करने वालों पर भी खास नजर रखने की तैयारी की जा रही है।

Created On :   6 Jan 2024 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story