Maha Kumbh 2025: 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी स्नान, तैयारियों को लेकर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ 26 फरवरी को संपन्न होने वाला है। जिसके लेकर पूरी तैयारी की गई है। 26 फरवरी को ही महाशिवरात्रि भी है। ऐसे में काफी बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने पहुंचेंगे। इस बीच प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि स्नान घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
तैयारियों पर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण का बयान
महाशिवरात्रि 2025 की तैयारियों पर महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "कल 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है और महाकुंभ का आखिरी स्नान भी है। हमने सभी शिवालयों पर पुलिस की तैनाती की है। स्नान घाटों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। पूरे कुंभ क्षेत्र में जोनल व्यवस्था से ट्रैफिक संचालन होगा। जो लोग आ रहे हैं वो पुलिस के डायवर्जन का पालन करें, पुलिस उनकी सुविधा के लिए उनको डायवर्ट कर रही है।"
अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान
13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के पर्व महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को होने वाला है। अब तक 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाए हैं। श्रद्धालु लगातार स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि महाकुंभ के समापन पर भारी भीड़ उमड़ सकती है।
बता दें कि, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रशासन के अनुमान से 144 साल बाद बने इस संयोग के कारण भी ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल हुए हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ का प्रयागराज पहुंचना जारी है। जिसकी वजह से शहर में भारी जाम लगा हुआ है।
Created On :   25 Feb 2025 10:32 PM IST