1 सितंबर से क्या क्या बदलेगा?: आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड से लेकर एलपीजी तक बदल जाएंगे ये बड़े नियम, केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी

आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड से लेकर एलपीजी तक बदल जाएंगे ये बड़े नियम, केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी
  • सितंबर में कई नियमों में बदलाव नजर आ सकते हैं?
  • मंहगाई भत्ते में हो सकते हैं बदलाव?
  • गैस के साथ-साथ बैंक्स के नए नियम भी हो सकते हैं लागू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने की तरह ही सितंबर महीने में भी बहुत से बदलाव नजर आने वाले हैं। जिससे लोगों की जेबों पर काफी असर पड़ने वाला है। आपके आधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एलपीजी सिलेंडर और एफडी के नियमों पर भी बड़े बदलाव देखने मिलेंगे। ये बदलाव आपके महीने के खर्च पर असर डाल सकते हैं। वहीं सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़त हो सकती है। चलिए आपको बताते हैं कि अगल महीने से कौन-कौन से बदलाव आने वाले हैं?

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव

हर महीने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव देखने मिलता है। कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर किचन गैस के दामों में बदलाव होता है। कई बार तेल की कंपनियां दाम को बढ़ाती हैं तो कहीं कम करती हैं। ऐसे में एलपीजी के दाम में भी इस बार बदलाव देखने मिल सकता है। पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़े थे। वहीं जुलाई में 300 रुपये की कमी आई थी।

फर्जी कॉल के लिए नियम

1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज से आराम मिल सकता है। क्योंकि ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश देते हुए कहा कि फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम लगा सकते हैं। जिसके लिए ट्राई ने सख्त गाइडलाइन भी जारी की है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट किया जाए।

एटीएफ और सीएनजी-पीएनजी के रेट में बदलाव

हर महीने ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दाम में भी बदलाव किया जाता है। वहीं 1 सितंबर से इनके दामों में भी बदलाव देखने मिल सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव

एचडीएफसी बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय कर दी है। इस नियम को 1 सितंबर से लागू किया जाएगा। जिसके तहत कस्टमर्स इन ट्रांजेक्शन पर हर महीने सिर्फ 2000 प्वाइंट्स ही पा पाएंगे। एचडीएफसी बैंक ने थर्ड पार्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर किसी भी प्रकार के रिकॉर्ड देने से मना कर दिया है।

सितंबर 2024 से आईडीएफसी क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम देय राशि को कम कर देगा। पेमेंट की तारीख भी 18 से कम करके 15 दिन कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि 1 सितंबर 2024 से यूपीआई और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए रू पे (RuPay) क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के जितना ही रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा।

महंगाई भत्ते में बढ़त

सितंबर में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी अनाउंसमेंट हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़त हो सकती है। हालांकि सरकारी कर्मचारियों को पहले से ही 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था और 3 प्रतिशत बढ़ने के बाद 53 प्रतिशत दिया जाने लगेगा।

फ्री आधार अपडेशन

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर तय की गई है। जिसके बाद आपको पैसे देकर आधार कार्ड से जुड़ी चीजों को अपडेट कराना पड़ेगा। वैसे तो फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 थी लेकिन अब उसको बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है।

स्पेशल एफडी से जड़े नियम

आईडीबीआई बैंक ने स्पेशल एफडी 300 दिन, 375 दिन और 444 दिन के टेन्योर की डेडलाइन 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है। इंडियन बैंक ने भी 300 दिन की स्पेशल एफडी की लास्ट डेट को बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है। वहीं पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी की ड्यू डेट 30 सितंबर है। एसबीआई अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम की ड्यू डेट भी 30 सितंबर ही रखी गई है। जिसका मतलब है कि सितंबर के बाद इन एफडी स्कीम्स में निवेश नहीं हो पाएगा।

Created On :   31 Aug 2024 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story