राम मंदिर: कल से आम लोगों के लिए खुलेंगे अयोध्या के राम मंदिर के पट, जानिए आरती से लेकर पूजन के समय की पूरी जानकारी

कल से आम लोगों के लिए खुलेंगे अयोध्या के राम मंदिर के पट, जानिए आरती से लेकर पूजन के समय की पूरी जानकारी
  • आम लोग 23 जनवरी से कर सकेंगे दर्शन
  • आरती के लिए लेना होगा पास
  • कल उमड़ सकती है भारी भीड़

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्रभू रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। आज संपन्न हुए इस भव्य समारोह में वीआईपी आवागमन के मद्देनजर आम जनता के लिए मंदिर नहीं खोला गया था। जानकारी के मुताबिक कल यानी 23 जनवरी से सभी लोग दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि इस समय अयोध्या में लाखों की संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए एकत्रित हैं। वह प्रभू श्रीराम के दिव्य मूर्ति के दर्शन को आतुर हैं। ऐसे में मंगलवार को मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। अगर आप भी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं तो उससे पहले आपको ये बातें जानना बेहद जरुरी है।

ये होगा दर्शन का समय

अयोध्या के राम मंदिर में सुबह 7 बजे से लेकर 11.30 बजे तक दर्शन किये जा सकते हैं। इसके बाद दोपहर 2 बजे से लेकर 7 बजे तक शाम मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खुले रहेंगे। वहीं दिन में दो बार रामलला की आरती की जाएगी। पहली आरती सुबह 6.30 पर होगी, जिसे श्रृंगार आरती भी कहा जाता है। इसके बाद शाम को 7.30 पर संध्या आरती होगी।

जरुरी होगा पास

यदि कोई भक्त रामलला की आरती में शामिल होना चाहता है तो उसे इसके लिए पास की आवश्यकता होगी। यह पास राम मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए मिल जाएगा। पास लेने के लिए आपको अपना बेवसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा, जिसके बाद एक ओटीपी मिलेगा। इसके बाद जरुरी जानकारी फिल करने के बाद पास को या तो आप मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर मंदिर के प्रवेश करते समय मेन गेट से लिया जा सकता है।

इसके अलावा आरती में शामिल होने के वाला पास ऑफलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए कैंप ऑफिस जाकर अपना वैलिड आईडी प्रूफ दिखाना होगा जिसके बाद आपको पास मिल जाएगा। बता दें कि केवल 30 लोग ही आरती में शामिल हो सकते हैं। वहीं जो लोग सामान्य दर्शन करना चाहते हैं उन्हें किसी पास की आवाश्यकता नहीं होगी।

Created On :   22 Jan 2024 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story